मतदाताओं को स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे वोटर कार्ड : डिप्टी कमिश्नर
मतदाताओं तक वोटर कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए जिले में बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं को मैन्युअल रूप से वितरित किए जाने के बजाय मतदाता कार्ड स्पीड पोस्ट से घर-घर भेजे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर : मतदाताओं तक वोटर कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए जिले में बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं को मैन्युअल रूप से वितरित किए जाने के बजाय मतदाता कार्ड स्पीड पोस्ट से घर-घर भेजे जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को उनके कार्ड क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से नहीं बल्कि उनके घर के पते पर ही भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये वोटर कार्ड चुनाव विभाग, पंजाब के द्वारा एक विशेष लिफाफे में मतदाता के पते पर भेजे जाएंगे। इसके अलावा 18-21 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड के साथ वोटर गाइड भी भेजी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जब वोटर कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा, तो मतदाता के रजिस्टर मोबाइल पर एक मेसेज भेजा जाएगा, जिससे मतदाता के लिए अपने पहचान पत्र को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची के शोध के दौरान जून माह में तैयार किए गए 1279 मतदाता कार्डों को संबंधित मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।