तीन वर्ष बाद टेबल टेनिस कोर्ट में उतरे विकास महाजन ने जीता रजत पदक, चैंपियनशिप मे 150 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
जालंधर के विकास महाजन ने द वेटरर्न चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर शहर का नाम रोशन किया है। फाइनल मैच में जालंधर को लुधियाना से हार का सामना करना पड़ा। चैंपियनशिप में 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

जालंधर [कमल किशोर]। जालंधर में तीन वर्ष बाद टेबल टेनिस कोर्ट में उतरे वैटरन अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विकास महाजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर जालंधर का नाम रोशन किया। 12 व 13 फरवरी जेजेएस अकादमी अमृतसर में करवाई गई द वेटरर्न चैंपियनशिप में जालंधर के विकास महाजन, चंदन शर्मा, विजय मोहन व सुमित गोयल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रनरअप की ट्राफी पर कब्जा किया। चैंपियनशिप में दिल्ली, हिमाचल, लुधियाना, खन्ना, फिरोजपुर के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जालंधर ने सेमिफाइनल में दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल मैच में जालंधर को लुधियाना से हार का सामना करना पड़ा। रनरअप ट्राफी जीतने के बाद विकास महाजन ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तीन वर्ष बाद टेबल टेनिस कोर्ट में उतरा। इस चैंपियनशिप के लिए रोजाना अभ्यास करता था। विजय मोहन ने कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है। विकास महाजन जालंधर डिस्ट्रिक टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत है। हंसराज स्टेडियम के कारपोरेशन हाल में चल रही टेबल टेनिस एकेडमी में 100 से अधिक खिलाड़ी ट्रेनिंग करते है। विकास महाजन ने कहा कि टेबल टेनिस की पौध तैयार हो रही है। युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जुड़ना समय की जरूरत है।
ट्रॉफी जीतने के बाद जालंधर डिस्टिक टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव विकास महाजन ने कहा है कि टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम के खिलाड़ियों ने पहले भी कई टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। विकास महाजन की बात करें तो पावरकॉम में कार्यरत हैं। ड्यूटी के साथ-साथ खेल को भी समय देते हैं। तीन वर्ष बाद विकास महाजन ने मैदान में उतर कर शानदार प्रदर्शन कर जालंधर का नाम रोशन कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।