Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या भाजपा से बगावत करेंगे विजय सांपला? सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' टैगलाइन हटाई; मनाने पहुंचे जाखड़

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:42 PM (IST)

    Vijay Sampla Removed Modi ka parivar होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से विजय सांपला नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से मोदी का परिवार टैगलाइन हटा दी है। सांपला को मनाने पंजाब के भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने शनिवार को उनसे मुलाकात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला होशियारपुर से पार्टी के टिकट की उम्मीद कर रहे थे।

    Hero Image
    Vijay Sampla Removed Modi ka parivar टिकट न मिलने से सांपला दिख रहे नाराज।

    एजेंसी, चंडीगढ़। Vijay Sampla Removed Modi ka parivar पंजाब भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे हैं। होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से पार्टी के बड़े नेता विजय सांपला नाराज दिख रहे हैं। इस बीच सांपला को मनाने पंजाब के भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने शनिवार को उनसे मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट न मिलने से सांपला नाराज

    जाखड़ ने पार्टी नेताओं हरजीत सिंह ग्रेवाल और विनीत जोशी के साथ होशियारपुर में सांपला से उनके आवास पर मुलाकात की।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला जाहिर तौर पर होशियारपुर से पार्टी के टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को इस निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा।

    'मोदी का परिवार' टैगलाइन हटाई

    सांपला को टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' टैगलाइन हटा दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा,

    एक रास्ता बंद होता है तो भगवान और कोई रास्ता खोल देता है। मेरे लिए भी भगवान ने कोई रास्ता जरूर निर्देशित किया होगा। 

    सांपला 2014 में होशियारपुर से जीते थे चुनाव

    दलित नेता सांपला ने 2014 में होशियारपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वह सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भी रहे थे। 2019 में बीजेपी ने इस सीट से सोम प्रकाश को मैदान में उतारा था। सांपला ने 2021 से 2023 तक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का नेतृत्व किया था।