Punjab News: गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब में सतर्कता, तैनात किए जाएंगे दो हजार पुलिसकर्मी; लगेंगे हाईटेक नाके
पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्कता हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजीपी सिक्योरिटी एसएस श्रीवास्तवा विशेष तौर पर जालंधर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. संदीप शर्मा के साथ गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जहां पर गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है का दौरा किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजीपी सिक्योरिटी एसएस श्रीवास्तवा विशेष तौर पर जालंधर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. संदीप शर्मा के साथ गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, जहां पर गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, का दौरा किया।
सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी
इस दौरान एडीजीपी श्रीवास्तवा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब भर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और उसी के मद्देनजर वह जालंधर में पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने स्टेडियम के आने जाने वाले रास्तों और अंदर आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीपी और जेसीपी के साथ एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम प्रोग्राम की विशेष चेकिंग की और नाका प्वाइंट का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कमिश्नेरट पुलिस की तरफ से शहर की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इलाकों में की गई विशेष घेराबंदी
सुरक्षा प्रबंधों को पहले ही बढ़ा दिया गया है और समागम वाली जगह के आसपास के इलाके में विशेष घेराबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2 हजार पुलिस कर्मियों के कंधे पर होगा। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के आसपास नियमित चेकिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और 31 हाईटेक नाका प्वाइंट और 31 ही सिटी सीलिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 24 घंटे चौकसी की जा रही है और अलग अलग पुलिस टीमें बना कर गश्त पार्टियां बनाई गई हैं। सारी सुरक्षा आला अधिकारियों के जिम्मे रहेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में लॉरेंस के गुर्गों का एनकाउंटर, गैंगस्टर लक्की के कहने पर करने आए टारगेट किलिंग; गोली लगने से दोनों घायल
इसके बाद एडीजीपी एसएस श्रीवास्तवा श्री देवी तालाब मंदिर में पहुंचे और वहां पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने जालंधर में सुरक्षा प्रबंधों पर जालंधर पुलिस की कार्यप्रणाली को सराहा और कहा कि सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।