Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Elections: पंजाबियों की जीत का डंका, फेडरल चुनावों में 22 पंजाबी उम्मीदवारों बने विनर; पढ़ें कौन कहां से जीता?

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:00 PM (IST)

    कनाडा के चुनावों में पंजाबियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 सीटें जीती हैं। यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है। ओंटारियो ब्रिटिश कोलंबिया अलबर्टा और मैनिटोबा जैसे क्षेत्रों में पंजाबी समुदाय का दबदबा है। इस बार लिबरल और कंजरवेटिव पार्टियों से कई पंजाबी उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से कई ने जीत हासिल की।

    Hero Image
    कनाडा चुनाव में 22 पंजाबियों ने दर्ज की जीत

    कमल किशोर, जालंधर। कनाडा में हुए चुनावों में पंजाबियों ने भी जीत दर्ज कर ली है। इस बार 22 पंजाबी उम्मीदवार संसद के लिए चुने गए है जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2021 में 45 पंजाबी चुनाव मैदान में थे, उनमें से 17 हाउस ऑफ कॉमन्स (सांस) में पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2019 में 47 पंजाबी मैदान में थे और 22 ने चुनाव जीता था। हर चुनाव की बात करें तो पंजाबी उम्मीदवार भी बढ़े है और अधिक सीटों पर जीत भी दर्ज की है। दरअसल कनाडा के इलाके ऐसे है जहां पर पंजाबी समुदाय का वोट ही जीत हार का फैसला करता है। ओंटारियों के ओटावा, ब्रैप्टन, मिसीसागा के अलावा वाटरलू और ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकुवर, सरीं और विक्टोरिया, अलबर्टा और मैनिटोबा में पंजाबियों का जबरदस्त बोलबाला है। उक्त क्षेत्र में पंजाबी अधिक रहते है।

    यह पंजाबी उम्मीदवार खड़े थे मैदान में

    एनडीपी अध्यक्ष जगमीत सिंह बर्नबी सेंट्रल सीट से फिर से चुनाव लड़े जोकि इस चुनाव में हार गए। लिबरल ने डोरुअल लाचिन लासेले से अंजू ढिल्लों, ब्रैम्पटन सेंटर से अमनदीप सोढी, ब्रैम्पटन ईस्ट से मनिंदर सिद्धू, ब्रैम्पटन नार्थ से रूबी सहोता, ब्रैम्पटन साउथ से सोनिया सिद्धू, विन्निपेग सेंटर से राहुल वालिया, एडमोंटन साउथईस्ट से अमरजीत सिंह सोही।

    कैलगरी मैकनाइट से जार्ज चहल, फ्लीटवुड पोर्ट केल्स से गुरबक्स सैनी, रिचमंड ईस्ट स्टीवटन से परम बैंस, सरे सेंटर से रणदीप सराय, सरे न्यूटन से सुख धालीवाल, वैंकूवर किंग्सवे से अनुज के गिल और मिसिसागा माल्टन से इकविंदर सिंह गहीर को मैदान में थे। लिबरल पार्टी के प्रति पंजाबियों का खासा झुकाव रहा है।

    कंजर्वेटिव पार्टी ने स्कारबरो नार्थ से गुरमीत संधू, ब्रैम्पटन सेंटर से तरण चहल, ब्रैम्पटन ईस्ट से बाब दोसांझ सिंह, ब्रैम्पटन नार्थ से अमनदीप जज, ब्रैम्पटन साउथ से सुखदीप कंग, ब्रैम्पटन वेस्ट से अमरजीत गिल, मिसिसागा माल्टन से जसप्रीत संधू, मिल्टन ईस्ट हैल्टन से परम गिल, गुएल्फ से गुरवीर खैरा।

    ऑक्सफोर्ड से अर्पण खन्ना, विंडसर वेस्ट से हरब गिल, एडमिंटन गेटवे से टिम उप्पल, एडमिंटन साउथईस्ट से जगशरण सिंह महल, कैलगरी ईस्ट से जसराज हेल्लरां, कैलगरी मैकनाइट से दलविंदर गिल, कैलगरी स्काईव्यू से अमनप्रीत एस गिल, एबाट्सफोर्ड साउथ लैंगली से सुखमन गिल, डेल्टा से जेसी सहोता, फ्लीटवुड पोर्टकिल्स से सुख पंधेर, सरी सेंटर से राजवीर ढिल्लों, सरे न्यूटन से हरजीत सिंह गिल और वैंकूवर फ्रेजररिवर से अवि नय्यर को मैदान में उतारा है।

    इन पंजाबियों ने जीत दर्ज की

    रूबी सहोता, मनिंदर सिद्धू, अमनदीप सोही, सुखदीप कंग, अमरजीत गिल. अनीता आनंद, बरदीश चगर, अंजू ढिल्लो, सुख धालीवाल, इकविंदर सिंह, रणदीप सराय, गुरबख्श सैनी, परम बैंस, जसराज हलन, दलविंदर गिल, अमनप्रीत गिल, अरपन खन्ना, टिम उप्पल, परम गिल, सुखमन गिल, जगशरण सिंह माहल, हर्ब गिल शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Photos: छह दिनों में 786 पाकिस्तानी लौटे अपने मुल्क, 1376 भारतीयों ने की वापसी; देखें अटारी-वाघा बॉर्डर के हालात