Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्मीकि समुदाय ने की अभिनेता राणा जंग बहादुर की गिरफ्तारी की मांग, 11 जुलाई को जालंधर बंद की चेतावनी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 02:44 PM (IST)

    जालंधर में वाल्मीकि समुदाय के सदस्य पिछले महीने शहर के भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना भी दे चुके हैं। उनकी मांग पर पुलिस ने राना जंग बहादुर पर केस दर्ज कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    शनिवार को जालंधर में पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के साथ बैठक करते हुए वाल्मीकि भाईचारे के सदस्य।

    जासं, जालंधर। फिल्मी कलाकार की ओर कथित तौर पर भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जालंधर पुलिस पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर पर केस दर्ज कर चुकी है। शनिवार को जिले के वाल्मीकि संगठनों ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। ऐसा न किए जाने की सूरत में 11 जुलाई को जालंधर बंद रखने का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर वाल्मीकि भाईचारे के प्रतिनिधि पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू से मिले। इस दौरान उन्होंने राना जंग बहादुर को लेकर प्रशासन की उदासीनता को लेकर चिंता व्यक्त की। पुलिस कमिश्नर से मिलने वालों में चंदन ग्रेवाल, दीपक तेलू, पुरषोत्तम सोंधी, अनिल हंस, लव थापर, सोमा गिला आदि शामिल थे। 

    बता दें कि करीब एक महीने पुराने इस मामले को लेकर वाल्मीकि समुदाय के सदस्य पिछले महीने शहर के भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना भी दे चुके हैं। बस स्टैंड के पास राणा जंग बहादुर का पुतला फूंक पुलिस केस दर्ज करने की मांग की गई थी। होशियारपुर में भी रोष प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जालंधर पुलिस ने राणा पर केस दर्ज कर लिया था। अब अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।  

    वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों का आरोप है कि पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर ने एक टीवी चैनल पर भगवान वाल्मीकि का निरादर किया है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार करे। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राणा जंग बहादुर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है।