जालंधर के रामा मंडी में युवक से पांच-छह हमलावरों ने की मारपीट, लड़की भी थी साथ; ये है मामला
रामामंडी दकोहा रोड पर एक वेल्डिंग कर्मचारी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया जिसमें एक युवती भी शामिल थी। पीड़ित के अनुसार हमलावर दो कारों में आए और मारपीट करते समय रिवाल्वर भी दिखाई। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय पार्षद पति ने इस गुंडागर्दी की निंदा की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सूत्र जागरण/जालंधर कैंट। रामामंडी दकोहा रोड पर वेल्डिंग का काम करने वाले एक युवक पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। युवक से मारपीट करने वालों में एक युवती भी शामिल है। जानकारी देते हुए जगदीश सिंह उर्फ लाडी पुत्र हरभजन सिंह ने बताया कि सुबह करीबन 11.30 वह दकोहा रोड स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान पर काम कर रहा था तभी एक व्यक्ति ने उसके पास आकर उसका नाम पूछा और नाम बताते ही उसने पीटना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने बताया मारपीट करने वाले पांच-छह लोग दो कार में आए थे और उनके साथ एक लड़की भी थी। जब युवक ने बचाव के लिए मुकाबला किया तो उनमें से एक आरोपित ने उस पर रिवाल्वर तान दी और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद वो लोगा उसे उठा कर सड़क पर ले गए जहां बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की। उनके साथ में आई लड़की भी उसे पीट रही थी।
इसी बीच पीड़ित युवक की बहन बीच बचाव करने आई परंतु उन्होंने पीटना जारी रखा। जब घटना स्थल पर लोग इक्कठा होने लगे तो वे फरार हो गए।घटना के बारे दकोहा पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। जिसके बाद मौके पर एएसआई हरभजन सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के गाड़ी नंबर की डिटेल निकलाई जायेगी।
गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: पार्षद पति
मामले को लेकर स्थानीय पार्षद पति रोहित विक्की तुलसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वार्ड में इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी कि कोई भी बाहर से आकर किसी पर भी हमला कर फरार हो जाए। उन्होंने पुलिस प्रशाशन से अपील की है कि आरोपितों के खिलाफ जल्द करवाई करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।