Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में चोरी का अनोखा मामला, नकदी और जेवरात के साथ फ्रिज में रखा देसी घी भी उठा ले गए चोर, CCTV में वारदात कैद

    भोगपुर में विश्वकर्मा मंदिर के पास एक व्यापारी के घर में चोरी हुई। चोर लगभग साढ़े चार लाख रुपये हीरे की अंगूठी और सोने-चांदी के गहने ले गए। वे फ्रिज में रखा देसी घी भी चुरा ले गए। पीड़ित गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

    By paramjit singh Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 28 May 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    चोर नकदी और सोने के साथ फ्रिज में रखा देसी घी भी ले गए। प्रतिकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, भोगपुर। जालंधर जिले के भोगपुर के विश्वकर्मा मंदिर वाली गली में शनिवार देर रात को एक व्यापारी के घर से चोर नकदी और जेवरात चुराकर ले गए। चोरी करने वाले तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड के मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र किशन सिंह ने बताया कि वह और उनकी पत्नी उस रात घर पर नहीं थे। चोर शनिवार देर रात लगभग दो बजे के आसपास गेट फांद कर अंदर घुसे और ड्राइंग रूम की ग्रिल और खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए।

    चोरों ने घर में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद, एक डायमंड रिंग, तीन जोड़ी सोने की बालियां, चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

    हैरानी की बात तो यह रही कि चोर फ्रिज में रखा देसी घी भी साथ ले गए। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी गाड़ी छुड़वाने के लिए सोना बेचकर नकद राशि इकट्ठी की थी, ताकि वे लोन चुका सकें। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं।

    स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इस बारे थाना प्रभारी रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान हो गए हैं जल्दी ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।