Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ब्यास में लगाई हाजिरी, भाजपा और पीएम मोदी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 08:45 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ब्यास पहुंचे और डेरा बाबा गुरिंदर सिंह जी से भेंट कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए आशीर्वाद लिया।

    केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ब्यास में लगाई हाजिरी, भाजपा और पीएम मोदी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

    जेएनएन, जालंधर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं ने डेरों में हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग पहुंचे और डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह जी से भेंट कर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए आशीर्वाद लिया। यह पहली बार है जब भाजपा के किसी दिग्गज नेता ने ब्यास पहुंचकर हाजिरी लगाई हो। बता दें कि पंजाब में डेरों को राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गड़करी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति के जीवन मे बदलाव का लक्ष्य लिए चल रहे हैं, हमारे इन प्रयासों में सफलता की प्रर्थना भी की। बता दें कि पंजाब की 13 सीटों पर अकाली दल-भाजपा गठबंधन मिलकर उम्मीदवार उतार रहा है। भाजपा के उम्मीदवार होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटों पर अकाली दल की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें