कामर्शियल व्हीकल की लेट पासिग के लिए अब प्रतिवर्ष सिर्फ दो हजार जुर्माना
प्रदेश में कामर्शियल वाहनों की पासिग के लिए लेट हो चुके ट्रांसपोर्टर्स को पंजाब सरकार ने बड़ी राहत दी है।

जागरण संवाददाता, जालंधर : प्रदेश में कामर्शियल वाहनों की पासिग के लिए लेट हो चुके ट्रांसपोर्टर्स को पंजाब सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने अब लेट पासिग के लिए वसूले जाने वाले जुर्माने की दर दो हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित कर दी है। खास यह है कि सरकार की इस घोषणा से वह ट्रांसपोर्टर लाभान्वित होंगे, जिन्होंने वर्ष 2016 से लेकर अब तक अपने वाहनों की पासिग नहीं करवाई। सरकार ने वर्ष 2016 से जुर्माने की दर दो हजार रुपये प्रति वर्ष ही निर्धारित की है।
हालांकि सरकार की तरफ से उक्त राहत दिए जाने से पहले लेट पासिग कराने वाले ट्रांसपोर्टरों से 50 रुपये प्रतिदिन की दर पर जुर्माना किया जाता था। यह 1500 रुपये प्रति महीना और साल का 18 हजार रुपये बन जाता था। बीते छह वर्षों से आर्थिक मंदी झेल रहे कई कामर्शियल वाहन संचालकों ने भारी भरकम जुर्माना देखकर पासिग ही बंद करवा दी थी। पिछले छह वर्ष में जुर्माना ही एक लाख से ज्यादा बन चुका था। कई थ्री व्हीलर मालिक भी इसमें शामिल थे, जिनके वाहन की कीमत एक लाख रुपये भी नहीं थी और जुर्माना लाख से ज्यादा बन चुका था। अब छह वर्ष की जुर्माना राशि मात्र 12 हजार बनेगी और ट्रांसपोर्टर पासिग करवाने के लिए तैयार होंगे। पासिग कराने वाले वाहन भी अच्छी हालत में नजर आएंगे, क्योंकि फिटनेस के बिना वाहन की पासिग संभव ही नहीं है।
पंजाब मोटर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विमल सेतिया एवं ज्वाइंट स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अमरबीर सिंह सिद्धू से मुलाकात कर जुर्माने को कम करने की अपील की थी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन सदस्य व गगनदीप बस सर्विस के संचालक संदीप शर्मा और जरनैल सिंह गढ़दीवाला ने कहा कि अधिकारियों को यह बता दिया गया था कि पासिग के लिए जुर्माना कम किए जाने के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तरफ से लागू भी किया जा चुका है, जिसके बाद प्रदेश में भी जुर्माना राशि वर्ष 2016 से कम किए जाने की घोषणा कर दी गई है।इस फैसले से जहां ट्रांसपोर्टर्स को राहत मिली है। इस घोषणा से सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। भारी भरकम जुर्माना देखकर पासिग नहीं करवाने वाले ट्रांसपोर्ट इसकी तरफ आकर्षित होंगे। अब पासिग भी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।