Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में ससुर-दामाद ने किया कारोबारी पर दातर से हमला, लोगों ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 01:47 PM (IST)

    जालंधर में दो बदमाशों ने बिजली की दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर लूट करने की कोशिश की। दुकान मालिक के शोर मचाने पर जहां एक आरोपित मौके से फरार हो गया वही दूसरा भागने के दौरान फिसलकर सड़क पर गिर गया।

    Hero Image
    जालंधर में ससुर-दामाद ने कारोबारी पर दातर से हमला कर लूटने की कोशिश की।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के टाहली साहिब रोड पर रविवार दोपहर 2 बदमाशों ने एक बिजली की दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर लूट करने की कोशिश की। इस दौरान दुकान मालिक के शोर मचाने पर जहां एक आरोपित मौके से फरार हो गया, वही दूसरा भागने के दौरान फिसलकर सड़क पर गिर गया जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वाले दोनों ही बदमाश आपस में ससुर और दमाद हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए फरार दामाद की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। खुसरूपुर गांव के रहने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि उसकी टाहली साहिब रोड पर बिजली के सामानों की दुकान है इसके साथी मनी ट्रांसफर का काम भी करते हैं। रविवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दुकान पर आए दो लोगों ने पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। बातचीत के दौरान ही लुटेरे ने गले में हाथ डालकर कैश निकालना शुरू कर दिया और जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनके ऊपर दातरों से हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपितों को दौड़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपित फिसल कर सड़क पर गिर पड़ा जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपितों की पहचान टाहली साहिब रोड निवासी जरनैल सिंह उर्फ भोला और उसके फरार साथी गुरचरण निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। गुरचरण पकड़े गए लुटेरे जरनैल सिंह का सगा दामाद है जिसके बाद पुलिस अब दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।