एक साल में दोगुना हुआ ट्रक भाड़ा, भविष्य में और बढ़ सकते हैं दाम; जानें वजह
ट्रक भाड़ा बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान मुंबई तक का ही लगभग ढाई गुना बढ़ चुका है। एक वर्ष से पहले की अवधि तक मुंबई तक का ट्रक भाड़ा लगभग 40 हजार रुपए प्रति ट्रिप था।
जालंधर, [मनुपाल शर्मा]। डीजल की कीमतों में लगातार आ रहा उछाल ट्रक भाड़े को फिर से बढ़ाने की तरफ ले जा रहा है। ट्रक ऑपरेटर्स की तरफ से बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान भाड़े को लगभग दोगुना कर दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक भी ट्रक ऑपरेटर मौजूदा भाड़े को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।
ट्रक आपरेटर चाहते हैं भाड़े में ओर वृद्धि, एक समान रेट की भी बता रहे जरूरत
ट्रक ऑपरेटरों का तर्क है कि ट्रक भाड़ा नियंत्रित न होने की वजह से इसे एक समान नहीं रखा जा सकता है। यही वजह है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे ट्रक आपरेटर कम भाड़े में भी माल ले जाने को मजबूर हैं, लेकिन यह भी ज्यादा देर नहीं चल पाएगा। बिना भाड़े को बढ़ाए हुए व्यवसाय बंद होने की कगार पर जा पहुंचेगा।
स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव मुकुल वर्मा ने कहा कि बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान मुंबई तक का ट्रक भाड़ा ही लगभग ढाई गुना बढ़ चुका है। एक वर्ष से पहले की अवधि तक मुंबई तक का ट्रक भाड़ा लगभग 40 हजार रुपए प्रति ट्रिप था। जो अब बढ़कर सवा लाख के करीब पहुंच गया है।
ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने कहा कि मात्र ट्रक भाड़े को बढ़ता हुआ न देखा जाए। यह भी देखा जाना चाहिए कि बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान डीजल मूल्य में कितनी वृद्धि हुई है। इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स, टायर बीमा की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। टोल टैक्स सबसे ज्यादा ट्रक ऑपरेटर्स को ही देना पड़ रहा है। इन सारे खर्चों को मिला लिया जाए तो मौजूदा ट्रक भाड़ा खर्च भी पूरा नहीं कर पा रहा है। इस वजह से भाड़े को बढ़ाया जाना अति जरूरी है।
यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।