पत्नी से परेशान व्यक्ति ने जहरीली दवा निगली, हालत गंभीर
रामनगर में रहने वाले रवि नामक व्यक्ति ने पत्नी से परेशान होकर जहरीली दवा निगल ली।

संवाद सहयोगी, जालंधर : रामनगर में रहने वाले रवि नामक व्यक्ति ने पत्नी से परेशान होकर जहरीली दवा निगल ली। सिविल अस्पताल में दाखिल रवि के भाई पवन कुमार ने बताया कि उसके भाई की शादी 13 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं और उसका भाई सीसीटीवी कैमरे फिट करने का काम करता है। बीते कुछ दिनों से उसके भाई का अपनी पत्नी के विवाद चल रहा था। उसके भाई ने पत्नी को किसी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पकड़ा और पुलिस को शिकायत भी दी थी। इसके बाद से उसकी पत्नी उसे परेशान करने लगी थी जिसके चलते उसने जहर निगल लिया। थाना एक की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।