Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: जम्मू-फिरोजपुर रूट पर यात्री परेशान... ट्रेनें रद होने से नहीं पहुंच पाए मंजिल तक, स्टेशनों पर लगी भीड़

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    जम्मू और फिरोजपुर-नकोदर रूट पर रेलगाड़ियां रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। नदियों का जलस्तर घटने के बावजूद पुलों की जाँच के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा जिसमें लगभग एक सप्ताह लग सकता है। कई गाड़ियाँ भी देरी से चल रही हैं। त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अमृतसर-कटिहार और अमृतसर-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    जम्मू और फिरोजपुर-नकोदर रूट की रेल गाड़ियां भी रद, यात्री परेशान (File Photo)

    जागरण संवादाता, जालंधर। जम्मू और फिरोजपुर-नकोदर रूट की रेल गाड़ियां शनिवार को भी रद रही। जिससे यात्रियों की परेशानी भी बरकरार रही। नदियों और नालों का जलस्तर उतरने लग पड़ा है, मगर उससे पूर्व रेलवे की तरफ से पुलों की स्थिति को देख कर ही रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस वजह से अभी लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। तब तक यात्रियों को इस प्रकार से परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।

    वहीं दूसरी तरफ कई रेल गाड़ियां आधे घंटे से लेकर चार घंटे तक की देरी से पहुंची। जिसमें जलियावाला बाग एक्सप्रेस छह घंटे, संभलपुर एक्सप्रेस चार घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस पौने चार घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, अमृतसर एक्सप्रेस आधा घंटा की देरी से आई।

    रेलवे ने चलाई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनें

    रेलवे की तरफ से फेस्टिवल सीजन में स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। जो अमृतसर-कटिहार और अमृतसर-छपरा के बीच चलेंगी।

    अमृतसर-कटिहार आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05736 को 17 सितंबर से पांच नवंबर तक केवल 24 सितंबर को छोड़ कर प्रत्येक सप्ताह बुधवार को चलाई जाएगी। जो रात नौ बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 9.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

    वापसी में आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 26 सितंबर को छोड़कर 19 सितंबर से सात नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। जो अमृतसर से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद रात 11.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    मार्ग में रेलगाड़ी पूर्णियां जंक्शन, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी जंक्शन, शिशो, सीतामढी, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रुड़की, सहारनपुर जंक्शन।

    अंबाला कैंट जंक्शन, राजपुरा जंक्शन, ढंडारी कलां, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह से अमृतसर से छपरा 04608 स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। जो अमृतसर से सुबह 9.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह नौ बजे छपरा पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन 04607 छपरा से अमृतसर के लिए 29 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। जो छपरा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

    मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ब्यास जंक्शन, जलंधर शहर जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन और सीवान जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner