Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में दर्दनाक हादसा, टाटा मैजिक के रस्से खुलने से गिरी पाइपें; दो छात्रों की मौत

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 11:25 AM (IST)

    फिल्लौर के गांव मौ साहिब में एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। एक छोटे हाथी से रस्से खुलने के कारण उस पर लदी पाइपें छात्रों की स्कूटी पर गिर गईं। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image

    जालंधर में छोटे हाथी के रस्से खुलने से गिरी पाइपें, दो छात्रों की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, फिल्लौर। गांव मौ साहिब में शुक्रवार को जा रहे छोटा हाथी (टाटा मैजिक) के रस्से खुल गए। इससे गाड़ी पर रखी पीछे स्कूटी से जा रहे डीएवी स्कूल के 12वीं के छात्रों पर गिर गईं। इससे एक छात्र की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने लुधियाना के अस्पताल में शनिवार को दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गांव नंगल में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने छोटा हाथी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव नंगल निवासी सौरव और युवम डीएवी स्कूल में 12वीं में पढ़ते थे। दोनों स्कूटी से कुर्ता-पायजामा सिलवाने के लिए गांव बिलगा गए थे। थाना प्रभारी पलविंदर सिंह के अनुसार जब दोनों बच्चे बिलगा से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव मौ साहिब में उनके आगे एक छोटा हाथी (पीबी-08-ईएफ-6529) जा रहा था, जिसका रस्सा टूट गया।

    इससे छाटा हाथी पर रखी लोहे की पाइपें छात्रों की स्कूटी के हैंडल पर गिर गई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी से गिर पड़े। उनके सिर सड़क पर लगने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। बिलगा पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए दयानंद अस्पताल लुधियाना रेफर कर दिया गया।

    डॉक्टरों ने बताया कि युवम की सिर से अधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गई, जबकि सौरव ने अगले दिन दम तोड़ दिया। इस घटना पर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल योगेश गंभीर ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि युवम साइंस व सौरव कामर्स का छात्र था। दोनों बच्चे होनहार थे।