Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सीडेंट जोन बना जालंधर का पठानकोट चौक एरिया, कार दुर्घटना के एक दिन बाद पलटी ट्रैक्टर-ट्राली

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 06:20 PM (IST)

    Jalandhar Road Accident पठानकोट चौक फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से कार के दो टुकड़े होने के बाद बुधवार को पठानकोट चौक पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। अभी तक हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है।

    Hero Image
    जालंधर के पठानकोट चौक में फिर हादसा हुआ है।

    जालंधर, जेएनएन। शहर का पठानकोट चौक एरिया एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है। मंगलवार को पठानकोट चौक फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से कार के दो टुकड़े होने के बाद बुधवार शाम को पठानकोट चौक सर्विस लेन पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। अभी तक हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है। घटना के बाद चौक में कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर -ट्राली को एक साइड करवाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके की तस्वीरों से साफ है कि ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना ओवरलोड किया हुआ। जैसे ही ड्राइवर ने वाहन मोड़ने की कोशिश की ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। दैनिक जागरण समय-समय पर शहर में ओवरलोडेड वाहनों के शहर में घूमने की खबरें प्रकाशित कर चुका है। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

    बुधवार को पठानकोट चौक की सर्विस लेन पर पलटने से पहले ट्रैक्टर-ट्राली। वाहन गन्ने से ओवरलोड था और मोड़ने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया।

    मंगलवार को ट्रक की टक्कर से हुए थे कार के दो टुकड़े

    बता दें कि पठानकोट चौक एरिया में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ताजा मामला मंगलवार शाम का है। एक दंपती अपने बच्चे के साथ पठानकोट फ्लाइओवर से होकर गुजर रहे थे कि ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। भीषण हादसे करिश्माई रूप से परिवार की जान बच गई पर कार के दो टुकड़े हो गए थे। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर सड़क की रिकार्पेटिंग की जा रही है। इस कारण पुराने टायर वाली गाड़ियों की सड़क पर ग्रिप नहीं बन पा रही है और हादसे हो रहे हैं।