Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtami: आज पूरा देश मना रहा जन्‍माष्टमी, पंजाब में भी रोशनी से जगमगाए मंदिर; आधी रात को होगा पंचामृत स्नान

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 12:06 PM (IST)

    कृष्‍ण जन्‍माष्टमी (Krishna Janmashtami 2024) की धूम आज पूरे देश में है। जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जीवंत करती झांकियां सजाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं एक दिन पूर्व शहर के बाजारों में त्योहारों की खरीददारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। आधी रात को भगवान श्री कृष्‍ण का पंचामृत स्नान होगा।

    Hero Image
    Punjab News: कृष्ण जन्‍माष्टमी पर जगमगा उठा पंजाब

    जागरण संवाददाता, जालंधर। देशभर में आज श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami 2024) की धूमधाम है। यह खास दिन भगवान श्री कृष्‍ण के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना और कीर्तन करते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और आधी रात को व्रत समाप्‍त करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरों में की गई व्‍यापक स्‍तर पर सजावट

    पंजाब के जालंधर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में व्यापक स्तर पर सजावट की गई है। वहीं एक दिन पूर्व शहर के बाजारों में त्योहारों की खरीददारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। लोगों में इस दिन को लेकर खासा उत्‍साह होता है।

    श्री कृष्ण के जीवन को जीवंत करती झांकियां

    उधर, जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जीवंत करती झांकियां सजाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह प्राचीन शिव मंदिर, गुड़ मंडी, गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस वन, गीता मंदिर माडल टाउन सहित मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।

    यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: इन अनोखे डेकोर आइडियाज से बनाएं जन्माष्टमी के त्योहार को खास

    कहां क्या होगा

    • श्री देवी तालाब मंदिर में वृंदावन की तर्ज पर सजाई जाएंगी झांकियां
    • गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस वन में झांकियों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भंडारा लगाया जाएगा
    • गीता मंदिर माडल टाउन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा
    • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर माडल हाउस में अंदर व बाहर भव्य लाइटिंग की जाएगी
    • प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी में विशाल सक्रीन लगाई जाएगी
    • नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी में श्री राधा माधव संकीर्तन मंडली के सदस्य करेंगे प्रभु महिमा का गुणगान
    • श्री हनुमान मंदिर चौक सूदां में भगवान को करवाया जाएगा पंचामृत स्नान
    • श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में ठाकुर जी को लगेंगे छप्पन भोग
    • धार्मिक सेवा समिति की तरफ से एसडी कालेज रोड में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लगाया जाएगा भंडारा।