Jalandhar News: बाइक सवार तीन बदमाशों ने खड़ी कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
जालंधर के शेखेपुर गांव में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी कार पर गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पीड़ित ने किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार किया है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। गांव शेखेपुर में रविवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। एक गोली कार के टायर और दूसरी कार के शीशे पर लगी।
गोली चलाने के बाद भागते हुए बाइक सवार तीनों युवक इलाके के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मकसूदां पुलिस ने घटनास्थल से दो खोल बरामद किए। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
गांव शेखेपुर के रहने वाले मुकेश ने बताया कि ड्राइवर का काम करता है। वह शेखेपुर में मां के साथ रहता है और उसका बड़ा भाई विदेश में रहता है। वह दोपहर को खाना खाने के बाद घर के बाहर गेट में खड़ा था। उसी दौरान तीन नकाबपोश युवक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से उसके घर की तरफ आए।
एक युवक बाइक से उतरा और उसने कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह देख वह घर के अंदर भागा। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। उसने बताया कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है और न ही वह गोली चलाने वालों को जानता है।
वारदात के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना मकसूदां के प्रभारी विक्रमजीत सिंह और डीएसपी विजय कंवरपाल सिंह मामले की जांच में जुट गए। डीएसपी विजय ने बताया कि पीड़ित मुकेश के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
उसने किसी पर गोली चलाने का संदेह नहीं जताया है। टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और वह जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।
हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो तीन नकाबपोश युवक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर भागते हुए नजर आए। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए गांव और हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरों की रेंज कम होने के कारण बाइक का नंबर कैद नहीं हो सका। पुलिस गांव के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लगे कैमरों को चेक रही है, ताकि आरोपितों का सुराग मिल सके।
लोगों ने की आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
वारदात के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि परिवार की न गांव और न ही बाहर के किसी व्यक्ति के साथ कोई रंजिश है। उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और गोली चलाने वाले युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।