Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:30 PM (IST)
जालंधर में लद्देवाली फ्लाईओवर के पास एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने लाखों रुपये चुरा लिए। एटीएम में 45 लाख रुपये होने की चर्चा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार एटीएम पर तीन साल से कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था जिसके कारण यह चोरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। लद्देवाली फ्लाईओवर के पास शुक्रवार रात करीब एक बजे सफेद रंग की कार में सवार होकर आए चार चोर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की नकदी ले गए। एटीएम में 45 लाख रुपये होने की चर्चा है, लेकिन बैंक अधिकारियों की ओर से चोरी हुई नकदी की जानकारी सांझा नहीं की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने घटनास्थल के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एटीएम से लाखों रुपये की चोरी की वारदात ने शहर में पुलिस की पैट्रोलिंग पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। पिछले कुछ दिन से शहर में लूटपाट, छीनाझपटी और चोरी की वारदात अचानक बढ़ने लगी हैं। एटीएम को शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे बंद कर दिया गया था।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर एक सफेद रंग की कार से आए। उन्होंने सब्बल से एटीएम के शटर को नीचे से उखाड़ा और अंदर घुसे। एटीएम कैबिन में घुसते ही चोरों ने सबसे पहले मशीन और ऊपर लगे कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से जहां नकदी रखी जाती है, मशीन के उस हिस्से को काटा और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
वारदात का पता शनिवार सुबह करीब नौ बजे चला जब आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि एटीएम शटर टूटा हुआ है और अंदर मशीन भी टूटी है। दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। थाना रामा मंडी की पुलिस और सीआइए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। जिस सब्बल से एटीएम के शटर को काटा गया था, चोर उसे वहीं छोड़ गए।
तीन साल से नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड स्थानीय लोगों ने बताया कि इस एटीएम की सुरक्षा के लिए तीन साल से कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। एक कर्मी रात करीब साढ़े दस बजे इसे बंद कर चला जाता और सुबह इसका शटर उठाता था।
पुलिस ने पुनीत नामक युवक के बयान दर्ज किए हैं, जो इस एटीएम का शटर खोलने और बंद करने का काम करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारियों को पहले ही यह निर्देश दे रखे हैं कि उनके प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षाकर्मी होना चाहिए। सुरक्षाकर्मी नहीं होने का फायदा उठाकर चोर लाखों की नकदी चोरी कर गए।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें
6 मई 2025 को कैंट के दीपनगर में लुटेरों ने एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 13 लाख से ज्यादा की नकदी चुरा ली थी। इस वारदात में भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
2021 में भी गैस कटर गिरोह ने जालंधर में कई एटीएम लूट की वारदातें की थीं, जिनमें से ज्यादातर में एसबीआइ बैंक के एटीएम ही निशाना बनाया गया था।
आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार
एडीसीपी आकर्षी जैन ने बताया कि उन्हें सुबह 9:30 बजे घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बैंक अधिकारियों से घटना को लेकर बातचीत की जा रही है। एटीएम से संबंधित कैश की सटीक जानकारी के लिए बैंक से रिकार्ड मांगा गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चार संदिग्धों को लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना रामामंडी में दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।