Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Route Diversion in Jalandhar: 15 अगस्त को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में CM मान फहराएंगे झंडा, देर शाम से डायवर्ट रहेंगे ये रूट

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 01:10 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम (Guru Gobind Singh Stadium) में झंडारोहण करेंगे। इस समारोह से पहले शहर के तमाम रूट डायवर्ट रहेंगे। रूट डायवर्जन का प्लान पुलिस ने जारी कर दिया है। पुलिस ने ट्रैफिक से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस के दिन देर शाम से डायवर्ट रहेंगे रूट (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। 15 अगस्त को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान झंडा फहराएंगे। जिसे लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इस क्रम में कमिश्नरेट पुलिस ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को जाते मार्गों का रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रूट रहेंगे डायवर्ट

    रूट डायवर्जन बुधवार देर शाम को प्रभावी हो जाएगा तथा 15 अगस्त को दोपहर एक बजे तक रहेगा। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की तरफ जाने वाले मार्ग गुरु नानक मिशन चौक, मसंद चौक तथा एपीजे कॉलेज महावीर मार्ग से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के साथ मेन रोड तथा लिंक रास्तों के इस्तेमाल करने की बजाय डाइवर्ट किए गए रूटों की तरफ ट्रैफिक भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब में अकाली दल को झटका, बंगा से दो बार विधायक रहे सुखविंदर कुमार ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

    ट्रैफिक की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

    राज्य स्तरीय समारोह के दौरान दोपहिया वाहनों की पार्किंग चुनमुन चौक से जवाहर नगर मार्केट तथा चारपहिया वाहनों की पार्किंग मसंद चौक से रेड क्रास भवन रोड मार्केट के जाते मार्ग के पास रहेगी। ट्रैफिक संबंधी किसी भी तरह की जानकारी व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: नशे को लेकर एक्शन में पंजाब पुलिस, बरनाला में चलाया कासो ऑपरेशन; 17 लोगों को किया गिरफ्तार