Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोढल रोड पर भी खुली तेरा-तेरा हट्टी, 13 रुपये में मिलेगा हर सामान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 07:00 PM (IST)

    जरूरतमंदों को कपड़ों समेत अन्य सामान सिर्फ 13 रुपये में उपलब्ध करवाने वाली दुकान सोढल रोड पर खुल गईहै।

    Hero Image
    सोढल रोड पर भी खुली तेरा-तेरा हट्टी, 13 रुपये में मिलेगा हर सामान

    जागरण संवाददाता, जालंधर : जरूरतमंदों को कपड़ों समेत अन्य सामान सिर्फ 13 रुपये में उपलब्ध करवाने के लिए सोढल रोड पर काली माता मंदिर के पास तेरा-तेरा हट्टी खुल गई है। तेरा-तेरा हट्टी का मुख्यालय 120 फुट रोड पर है और कई शहरों में संगत इसी नाम से सेवा कर रही है। मंगलवार को विधायक बावा हैनरी ने नई तेरा-तेरा हट्टी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के कठिन दौर में यह तेरा-तेरा की शिक्षा और भी प्रसांगिक हो गई है। ऐसी सेवा करना बेमिसाल कार्य है। इस सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है। बावा हैनरी ने तेरा-तेरा हट्टी के संचालक तरविदर सिंह रिकू से कहा कि वह 120 फुट रोड की तेरा-तेरा हट्टी पर भी जल्द आएंगे। उन्होंने सोढल रोड पर तेरा-तेरा हट्टी की सेवा लेने वाले जगन ढंड और गुलशन ढंड की प्रशंसा की। मौके पर पार्षद ओमप्रकाश, हरभजन सिंह सिद्धू, रविदर जौली, रवि भट्टी, बंटी हीर, करण थापर, राजन कुमार, सोनी, राजिदर, पवन माही मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner