सोढल रोड पर भी खुली तेरा-तेरा हट्टी, 13 रुपये में मिलेगा हर सामान
जरूरतमंदों को कपड़ों समेत अन्य सामान सिर्फ 13 रुपये में उपलब्ध करवाने वाली दुकान सोढल रोड पर खुल गईहै।

जागरण संवाददाता, जालंधर : जरूरतमंदों को कपड़ों समेत अन्य सामान सिर्फ 13 रुपये में उपलब्ध करवाने के लिए सोढल रोड पर काली माता मंदिर के पास तेरा-तेरा हट्टी खुल गई है। तेरा-तेरा हट्टी का मुख्यालय 120 फुट रोड पर है और कई शहरों में संगत इसी नाम से सेवा कर रही है। मंगलवार को विधायक बावा हैनरी ने नई तेरा-तेरा हट्टी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के कठिन दौर में यह तेरा-तेरा की शिक्षा और भी प्रसांगिक हो गई है। ऐसी सेवा करना बेमिसाल कार्य है। इस सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है। बावा हैनरी ने तेरा-तेरा हट्टी के संचालक तरविदर सिंह रिकू से कहा कि वह 120 फुट रोड की तेरा-तेरा हट्टी पर भी जल्द आएंगे। उन्होंने सोढल रोड पर तेरा-तेरा हट्टी की सेवा लेने वाले जगन ढंड और गुलशन ढंड की प्रशंसा की। मौके पर पार्षद ओमप्रकाश, हरभजन सिंह सिद्धू, रविदर जौली, रवि भट्टी, बंटी हीर, करण थापर, राजन कुमार, सोनी, राजिदर, पवन माही मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।