लुधियाना के पास झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, कई ट्रेनें रद व कुछ के रूट बदले
जम्मूतवी से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस लुधियाना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए।
जालंधर, [वेब डेस्क]। जम्मू तवी से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस जालंधर और लुधियाना के बीच फिल्लौर के पास दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। ट्रेन की 10 बाेगियां पटरी से उतर गईं। दो और बोगियां भी इससे प्रभावित हुई हैं। हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हादसे के कारण लुधियाना-जालंधर मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है।
हादसा मंगलवार तड़के करीब सवा तीन बजे हुआ। पटरी को क्षतिग्रस्त करने के कारण हादसा हुआ है। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां करीब 15 फीट तक ट्रैक कटा हुआ था और वह हिस्सा गायब था। ऐसे में शुरुआती तौर पर इस बात की आशंका प्रबल होती जा रही है कि इस वारदात के पीछे आतंकियों का हाथ है। हालांकि रेलवे के अधिकारी घायलों की संख्या तीन ही बता रहे हैं।
हादसे का कारण पटरी को नुकसान पहुंचाने का अनुमान
बताया जाता है कि हादसा रेल पटरी से क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ है। हादसा सतलुज नदी पर बने पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है। ट्रेन पुल से करीब 50 मीटर पहले थी कि हादसा हो गया। अगर दुर्घटना थोड़ी देर बाद होती तो भारी जानी नुकसान हो सकता था।
रेलवे के सीनियर डिविजनल कमिश्नर (आरपीए) एसजेड खान ने हादसे के पीछे किसी आतंकियों की साजिश के बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
हादसा ग्रस्त ट्रेन की जांच करते रेलवे कर्मी।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक खुला पाया गया और इस बात की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है। इस घटना के पीछे कोई तोड़फोड़ भी हो सकता है। मौके पर रेलवे व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और प्रारंभिक जांच चल रही है।
हादसे में पैंट्री बोगी को भी भारी नुकसान पंहुचा है। घायलों को फिल्लौर और लुधियाना के अस्पतालों में ले जाया गया है। मौके पर रहत बचाव कार्य की टीम पहुंच चुकी है।
हादसे के बाद परेशान यात्री।
कई ट्रेनें रद
हादसे के कारण कई ट्रेनाें को रद कर दिया गया है। इनमें 14682 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-चंडीगढ़ सुपराफास्ट ट्रेनें प्रमुख हैं।
--------
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
16318-कटरा से कन्याकुमारी जा रही हिमसागर।
22462-अंडमान से कटरा आ रही अंडमान-कटरा।
16031- कटरा से नई दिल्ली जा रही श्री शक्ति।
-------
हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं-
जम्मू तवी में : 01912470166
जालंधर में : 01812225966
लुधियाना में : 01612750501
नई दिल्ली में : 011-23342954
अमृतसर में : 0183-2225087
पठानकोट में : 0186-2233532
------
2016 के बड़े रेल हादसे
- 5 फरवरी - कन्याकुमारी-बंगलौर सिटी एक्सप्रेस के चार डिब्बे वेल्लोर के पास पटरी से उतर गए थे।
- 1 मई - पुरानी दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस हापुड़ के पास पटरी से उतर गई थी।
- 6 मई - पत्तबिरम के निकट एक उपनगरीय ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम केंद्रीय सुपरफास्ट की टक्कर हो गई थी। हादसे में सात यात्री घायल हो गए थे।
- 19 मई - कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस नागर कोइल के पास पटरी से उतर गई थी।
- 28 अगस्त - मंगलौर सेंट्रल एक्सप्रेस करुकुट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।