जालंधर में शिव मंदिर में तिजोरी लूटते पकड़ा गया चोर, पीछा करने पर एक्टिवा छोड़ भागा; तीन मोबाइल बरामद
किशनगढ़ से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मंदिर में चोर को तिजोरी से पैसे चुराते हुए पकड़ा गया। पुजारी और एम्बुलेंस कर्मियों ने पीछा किया तो वह एक्टिवा छोड़कर भाग गया। एक्टिवा से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, किशनगढ़। जालंधर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और अड्डा रायपुर रसूलपुर स्थित इच्छाधारी शिव मंदिर में एक चोर मंदिर की तिजोरी से पैसे चुराते पकड़ा गया। मंदिर के पुजारी ने अपने साथी के साथ उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह एक्टिवा छोड़कर भाग गया!
मंदिर के पुजारी कृष्णानंद जोशी और मंदिर में रुकने वाली 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी विपिन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक चोर मंदिर की तिजोरी से पैसे चुरा रहा था। मंदिर के पुजारी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी एक्टिवा लेकर भागने लगा और पुजारी को टक्कर मारने की कोशिश की।
तभी 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी विपिन कुमार शर्मा भी मौके पर पहुँच गए। जिससे पुजारी तो बच गए, लेकिन अज्ञात चोर एक्टिवा छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन एक बार वह एक्टिवा लेने के लिए हाईवे पर दूर खड़ा हो गया और उन्हें धमकी दी कि मैं तुम्हें देख लूंगा। लेकिन फिर इन लोगों को इकट्ठा होते देख वह मौके से फरार हो गया।
जब उन्होंने चलती एक्टिवा को बंद करके चाबी से उसकी डिक्की खोली तो डिक्की में तीन मोबाइल मिले जो चोरी के लग रहे थे और एक्टिवा भी चोरी की लग रही थी, उसका ताला टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मकसूदां पुलिस को दी तो एसएचओ बिक्रम सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी की एक्टिवा और चोरी के मोबाइल बरामद कर अपने साथ ले गए। इस संबंध में एसएचओ बिक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।