Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लब कबाना में तीज सेलिब्रेशन 'सिटी की किट्टी' कल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 07:39 PM (IST)

    दैनिक जागरण पंजाबी जागरण रेडियो सिटी 91.9 एफएम तथा क्लब कबाना की तरफ से क्लब कबाना में पंजाब के पारंपरिक पर्व तीज को शुक्रवार को खास तौर पर मनाया जाएगा।

    Hero Image
    क्लब कबाना में तीज सेलिब्रेशन 'सिटी की किट्टी' कल

    जागरण संवाददाता, जालंधर : दैनिक जागरण, पंजाबी जागरण, रेडियो सिटी 91.9 एफएम तथा क्लब कबाना की तरफ से क्लब कबाना में पंजाब के पारंपरिक पर्व तीज को शुक्रवार को खास तौर पर मनाया जाएगा। सुबह 11.30 बजे से होने वाले तीज सेलिब्रेशन 'सिटी की किट्टी' में पंजाबी सभ्याचार की झलक देखने को मिलेगी तो वहीं फन गेम्स का दौर भी चलेगा। इसे लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है। वहीं, समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। फन गेम्स का दौरान बेहतर परफार्म करने वाली सदस्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं महिलाएं रैंप वाक पर खास प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही समारोह में तीज क्विन तथा रनरअप की श्रृंखला भी रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीज सेलिब्रेशन के दौरान आरजे हिमांशु, आरजे लुविना तथा आरजे सैंडी मंच संभालेंगे। इसमें वह सवाल जवाब तथा फन गेम्स का संचालन करेंगे। इस मौके पर क्लब कबाना में पंजाबी थीम पर तैयारी की जाएगी। इसमें पंडाल की सजावट से लेकर मंच की थीम तथा प्रवेश द्वार से लेकर हर तरफ पंजाबी सभ्याचार को बयां करती तस्वीर पेश की जाएगी। इस दौरान तीज के त्योहार के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। इसी तरह समारोह में पारंपरिक व्यजंनों का स्वाद भी ले सकेंगे। समारोह के दौरान संगिनी क्लब की सदस्य भी विशेष रूप से शामिल रहेंगी।