पठानकोट में पाक सीमा से सटे क्षेत्र में दो संदिग्ध दिखने से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन शुरू
पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट के चटपट बनी शिव मंदिर के निकट दो संदिग्ध देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन में तीन थाना के प्रभारी सहित 100 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।

जेएनएन, पठानकोट। पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट के चटपट बनी शिव मंदिर के समीप स्थित गांव मकीमपुर में दो संदिग्ध देखे गए। इसकी सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने यह सर्च ऑपरेशन मकीमपुर के एक व्यकित की सूचना के बाद चलाया है। सूचना मिलते ही एएसपी आदित्य, एसपी आपरेशन हेमपुष्प शर्मा, डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास तथा तीन थानों के प्रभारियों के साथ-साथ लगभग 100 से अधिक पुलिस मुलाजिमों ने मकीमपुर स्थित नहर के किनारे स्थित गुज्जरों के डेरे, डेहरीवाल एरिया स्थित जंगल तथा आसपास के एरिया की सर्च की। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
बताया जा रहा है कि गांव मकीमपुर के एक व्यकित ने जंगल के साथ-साथ बहती नहर के पास दो संदिग्धों को घूमते देखा। जैसे ही उक्त व्यकित की नजर संदिग्धों पर पड़ी तो उक्त दोनों पुन: समीप स्थित झाड़ियों में जा छिपे। उसने इसकी सूचना तत्काल थाना सदर पुलिस को दी। इसके बाद एसएसपी ने थाना सदर पुलिस तथा पुलिस लाइन से करीब एक सौ से अधिक मुलाजिमों को तत्काल सर्च के लिए तैनात कर दिया। पुलिस की ओर से इस ऑपरेशन को अभी भी जारी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ live-in relationship को नहीं दी जा सकती मान्यता, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने युवक को लगाई फटकार
एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि फिलहाल एक सौ से अधिक मुलाजिमों तथा स्पेशल फोर्स की ओर से आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, परंतु अभी तक कोईं संदिग्ध पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पूछे गए सवाल का जवाब देते एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि संदिग्धों के पास फिलहाल हथियार होने जैसी सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।