Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संडे मार्केट : सुबह पुलिस ने रोका, दोपहर बाद फिर सजी मार्केट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 07:21 AM (IST)

    फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही संडे मार्केट फिर से सजनी शुरू हो गई है।

    संडे मार्केट : सुबह पुलिस ने रोका, दोपहर बाद फिर सजी मार्केट

    जागरण संवाददाता, जालंधर : फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही संडे मार्केट फिर से सजनी शुरू हो गई है। रविवार सुबह जब संडे मार्केट सज रही थी तो पुलिस ने रेहड़ी-फड़ी संचालकों को कब्जा करने से रोक दिया। पुलिस का कहना था कि निर्धारित सीमा के अंदर ही सामान लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, बाद दोपहर पुलिस की टीम के लौटते ही फिर से रेहड़ियां फड़ियां लग गई। इस दौरान बाजार में खरीदारों की भीड़ लग गई। किसी ने भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया। यही नहीं कई ग्राहकों व दुकानदारों ने तो मास्क तक नहीं पहने थे। दैनिक जागरण की टीम ने संडे मार्केट का दौरा किया तो कलां बाजार से लेकर शेखां बाजार, रैनक बाजार से लेकर ब्रांडरेथ रोड, भगवान वाल्मीकि चौक तक संडे मार्केट लाकडाउन के पहले की तरह सजी हुई थी। खरीदारों की भारी भीड़ थी और सरेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। उधर, इस बारे में नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह का कहना है कि महामारी के चलते भीड़ एकत्रित करने वाली कोई भी मार्केट लगने की इजाजत नहीं है। कब्जे रोकना पुलिस का काम है। पुलिस सही से कानून को लागू करवाए। दुकानदार कर रहे भारी वसूली

    संडे मार्केट में फड़ियां लगाने वाले बाजार के दुकानदारों को किराया देते हैं। खास बात है कि निगम की जमीन पर यहां के दुकानदार अपने आगे फड़ी लगाने की वसूली कर रहे हैं। यही दुकानदार किराये के लालच में संडे मार्केट का समर्थन भी करते हैं।