Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunday Lockdown in Jalandhar : लाकडाउन में जालंधर की सड़कें रही सूनी, बाहर कम ही निकले लोग

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 11:12 AM (IST)

    Sunday Lockdown in Jalandhar जालंधर में रविवार को लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला। शहर के हर नाकों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात दिखाई दी तो वहीं लोग भी पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर कम ही दिखाई दिए।

    Hero Image
    जालंधर में पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर कम ही लोग दिखाई दिए।

    जालंधर, जेएनएन। Sunday Lockdown in Jalandhar : रविवार को लाकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला। शहर के हर नाकों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात दिखाई दी तो वहीं लोग भी पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर कम ही दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर रेलवे स्टेशन पर थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना तीन की पुलिस के साथ-साथ डाग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। इसके साथ-साथ शहर के हर नाके पर पुलिस ने लोगों की चेकिंग की।

    मास्क न पहनने वाले 51 लोगों के चालान काटे

    रविवार को मास्क न पहनने और ट्रैफिक नियम न मानने वालों के खिलाफ भी पुलिस की सख्ती दिखाई दी। पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 51 लोगों का चालान करते हुए उनसे 51 हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले 109 वाहनों का चालान किया गया।

    घल्लूघारा दिवस के मद्देनजर अलर्ट

    आगामी छह जून को पड़ने वाले घल्लूघारा दिवस (आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी) के मद्देनजर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसके चलते सभी थानों की पुलिस को चेङ्क्षकग अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

    ---------------

    यह भी पढ़ेंः भाजपाइयों ने सैनिटाइजर बांटे

    जालंधर। केंद्र में भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी पूरे देश में 30 मई को कार्य सेवा के रूप में मना रही है। इसी के तहत रविवार को भाजपा मेडिकल सेल जालंधर के प्रेसिडेंट विवेक वालिया की तरफ से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल सेल के वाइस प्रेसिडेंट अंकुर वालिया और जरनल सेकेट्ररी विशाल शर्मा ने लोगों को सैनिटाइजर और मास्क बांटे। अंकुर वालिया ने बताया कि मास्क और सैनिटाइज बांटने के अलावा लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर भाजपा मेडिकल सेल की पूरी टीम अंकित, किशोर, ऋतिक, अमर सिंह आदि मौजूद थे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner