एपीजे के बच्चों ने दिखाया टैलेंट, पर्यावरण के लिए आईवी वर्ल्ड के बच्चे हुए ऑनलाइन
एपीजे की वर्चुअल ओपन माइक इवेंट में बच्चों ने अपनी लिखी कविताओं के माध्यम से कोरोना महामारी और अन्य कई विषयों पर विचार रखे।
जालंधर, जेएनएन। एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में वर्चुअल ओपन माइक इवेंट में स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी लिखी कविताओं के माध्यम से कोरोना महामारी और अन्य कई विषयों पर बहुत सुंदर ढंग से विचार रखे। उन्होंनो कविताओं के साथ-साथ गीत, संगीत, डांस और हास्य कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी अपनी कला दिखाई। आनलाइन हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल और उससे संबंधित गतिविधियों से जुड़ने का मौका देना था।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सीनिया साजिद और मुख्य अध्यापिका नम्रता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में भी बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लेकर अपने जज्बे का परिचय दिया है।
आईवी वर्ल्ड के बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जालंधर। आईवी वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने साइंस सिटी की तरफ से पर्यावरण दिवस पर हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने ऑनलाइन हो पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में मिष्ठी, गुनतास और अंगद वीर ने कहा कि अभी पर्यावरण संभाल के लिए आगे नहीं आए तो सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा भी नहीं मिल पाएगी। वातावरण में इतना प्रदूषण फैल गया है कि हम दूषित हवा ही सांस के रूप में ले रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यही दूषित हवा हमारा काल बन जाएगी। इसलिए बदलते समय की तस्वीर को देखें और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझें।
इस मौके पर वासल एजुकेशन सोसायटी के मुख्य अध्यक्ष केके वासल, चेयरमैन संजीव वासल, उपाध्यक्ष आरके वासल, डायरेक्टर इना वासल, सीईओ राघव वासल और प्रिंसिपल संजीव चौहान ने बच्चों की मेहनत को सराहा।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।