जालंधर के करतारपुर स्ट्रीट लाइटें बंद, रात में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल, नगर कौंसिल पर उठे सवाल
करतारपुर में नगर कौंसिल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सारे शहर की स्ट्रीट लाइटें लगभग बंद है। अंधेरा पसरने से दुर्घटना घटने का डर बना हुआ है। हालत यह है कि लोगों का रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

करतारपुर, जेएनएन। करतारपुर में नगर कौंसिल के चुनाव सिर पर हैं लेकिन कौंसिल की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। प्रबंधन की लापरवाही के कारण सारे शहर की स्ट्रीट लाइटें लगभग बंद है। अंधेरा पसरने से दुर्घटना घटने का डर बना हुआ है। हालत यह है कि लोगों का रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
वार्ड नं. 4 और 5 में सबसे ज्यादा
किला कोठी चौक वार्ड नंबर 4 और 5 में लगभग तीन-चार दिनों से स्ट्रीट लाइट ना चलने से लोग परेशानी में है आने जाने वाले लोगों को अंधेरे में लूटपाट व अन्य घटनाओं से दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, किला कोठी चौक में कूड़े के ढेर पर आवारा पशु खड़े रहते हैं जो अंधेरे में दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। इनकी वजह से राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
कूड़े के डंप हटाने की भी मांग
वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों ने नगर कौंसिल से जहां बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जलाने की मांग की है, वहीं कूड़े के ढेर, जो किला कोठी में डंप बन चुके हैं, को हटाने की मांग की है। इस सबंध में पूर्व पार्षद प्रिंस अरोड़ा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंधी नगर कौंसिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी लाइटों को जल्द जलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।