Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से निकाली 11वीं प्रभातफेरी, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

    जालंधर के श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर 11वीं प्रभातफेरी प्राणनाथ चड्डा और महेश चड्डा के निवास स्थान मॉडल टाउन से निकाली गई। 28 अक्तूबर को प्रभात फेरी अनिल सेठ के निवास गुरु तेग बहादुर नगर एक्सटेंशन से प्रारंभ होगी।

    By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 26 Oct 2021 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    जालंधर में श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से प्रभातफेरी निकाली गई।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर 11वीं प्रभातफेरी प्राणनाथ चड्डा और महेश चड्डा के निवास स्थान मॉडल टाउन से निकाली गई। सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सगड़, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। केवल कृष्ण ने बताया कि भगवान के भक्तों के संग में रहकर की गई भक्ति कभी नष्ट नहीं होती, जबकि अभक्त के संग में और असदसंग में जो रहते है उनकी भक्ति नष्ट हो जाती हैं। अमित चड्डा, अनुराग चड्ढा, सुनील आनंद, अवतार हेनरी, बावा हेनरी, विनोद घई, अजीत तलवाड, मानव तलवाड़, अर्जुन तलवाड, सुदर्शन शर्मा और ऋषि शर्मा ने अपने निवास पर प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अक्तूबर को प्रभात फेरी अनिल सेठ के निवास गुरु तेग बहादुर नगर एक्सटेंशन और 29 अक्तूबर को साईं दास शर्मा के निवास विकासपुरी से प्रारंभ होगी। प्रभातफेरी में टीएल गुप्ता, यश गुप्ता, केशव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रामदेव वर्मा, ललित अरोड़ा, गगन चोपड़ा, विवेक खत्री, नितीश शर्मा, जगन्नाथ, राजेश खन्ना, सुमित राय, ललित चड्ढा, अजय अग्रवाल, संदीप चोपड़ा, सुमित बंसल, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, घनशाम राय, प्रेम चोपड़ा, करणवीर, रमण शर्मा, जतिंदर, ललित अरोड़ा, राजन गुप्ता, गुलशन, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिंदर लूथरा, निपुण भंडारी, विजय मक्कड़, सुनील सेठ, वैभव, यांकिल कोहली व अन्य शामिल थे।

    दोआबा किसान वेलफेयर कमेटी ने की बैठक, मांगा मुआवजा

    किशनगढ़ में दोआबा किसान वेलफेयर कमेटी के मुख्य दफ्तर में प्रधान हरसुलिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में हंगामी मीटिंग हुई जिसमें बेमौसमी बरसात के कारण धान, बासमती व गन्ने की फसल के नुकसान संबंधी सरकार से स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा मांगा गया। ढिल्लों ने सरकार से मांग की कि सरकारी व प्राइवेट शूगर मिलों को नवंबर के पहले सप्ताह चालू किया जाए। दोआबा में सब्जी की पैदावार अधिक होने के कारण बिजली कम से कम छह घंटे देने की मांग की गई।