पंजाब में 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के ऑन स्पॉट चालान काटेंगे, निगम को मिली 10 मशीनें
जालंधर नगर निगम 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटने की मुहिम शुरू करेगा। निगम को मौके पर चालान काटने के लिए 10 मशीनें मिली हैं। मेयर वनीत धीर ने गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सड़कों और खाली प्लॉटों में गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। नगर निगम 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने की मुहिम शुरू करेगा। निगम को मिली आन स्पाट चालान काटने के लिए 10 मशीनें मिल गई हैं। यह पीओएस मशीनें नगर निगम को एक्सिस बैंक ने उपलब्ध करवाई हैं।
चालान काटने और रिकार्ड रखने के लिए निगम ने साफ्टवेयर भी डेवलप किया है। मेयर वनीत धीर ने गंदगी फैलाने और डंपों पर कूड़ा फेंकने वाले यूनिट्स के खिलाफ कार्रवाई करने का का निर्देश दिया था। य
ह 10 मशीनें सेनेटरी सुपरवाइजर को दी जाएंगी जो फील्ड में निगरानी करेंगे और अगर कोई कूड़ा फेंकता मिलता है तो उसी समय उसका चालान काट कर जुर्माना वसूला जाएगा।
मेयर ने हाल ही में मीटिंग करके हेल्थ ब्रांच को निर्देश दिया था कि सड़कों, गलियों, पार्कों, डंपों, प्लॉटों में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
चालान की राशि
- सड़कों पर गंदगी फैलाने पर पहली बार जुर्माना 1000, दूसरी बार 2000
- खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकने पर पहली बार 1000, दूसरी बार 2000
- खाली प्लॉट में गंंदगी मिलने पर प्लॉट मालिक पर पहली बार 25 हजार जुर्माना, दूसरी बार 50 हजार से 1 लाख तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।