Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के ऑन स्पॉट चालान काटेंगे, निगम को मिली 10 मशीनें

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:10 PM (IST)

    जालंधर नगर निगम 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटने की मुहिम शुरू करेगा। निगम को मौके पर चालान काटने के लिए 10 मशीनें मिली हैं। मेयर वनीत धीर ने गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सड़कों और खाली प्लॉटों में गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

    Hero Image
    15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के आन स्पाट चालान काटेंगे, निगम को मिली 10 मशीनें

    जागरण संवाददाता, जालंधर। नगर निगम 15 अगस्त से गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने की मुहिम शुरू करेगा। निगम को मिली आन स्पाट चालान काटने के लिए 10 मशीनें मिल गई हैं। यह पीओएस मशीनें नगर निगम को एक्सिस बैंक ने उपलब्ध करवाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालान काटने और रिकार्ड रखने के लिए निगम ने साफ्टवेयर भी डेवलप किया है। मेयर वनीत धीर ने गंदगी फैलाने और डंपों पर कूड़ा फेंकने वाले यूनिट्स के खिलाफ कार्रवाई करने का का निर्देश दिया था। य

    ह 10 मशीनें सेनेटरी सुपरवाइजर को दी जाएंगी जो फील्ड में निगरानी करेंगे और अगर कोई कूड़ा फेंकता मिलता है तो उसी समय उसका चालान काट कर जुर्माना वसूला जाएगा।

    मेयर ने हाल ही में मीटिंग करके हेल्थ ब्रांच को निर्देश दिया था कि सड़कों, गलियों, पार्कों, डंपों, प्लॉटों में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    चालान की राशि

    • सड़कों पर गंदगी फैलाने पर पहली बार जुर्माना 1000, दूसरी बार 2000
    • खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकने पर पहली बार 1000, दूसरी बार 2000
    • खाली प्लॉट में गंंदगी मिलने पर प्लॉट मालिक पर पहली बार 25 हजार जुर्माना, दूसरी बार 50 हजार से 1 लाख तक

    comedy show banner