Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे इंतजार के बाद स्पाइसजेट ने शुरू की जालंधर-दिल्ली फ्लाइट की बुकिंग, 20 नवंबर से शुरू होगी उड़ान

    आदमपुर एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल के मुताबिक आदमपुर से सप्ताह के सातों दिन मुंबई के लिए और सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। हालांकि अभी मुंबई की फ्लाइट की टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:04 PM (IST)
    आदमपुर-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट 20 नवंबर से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। (फाइल फोटो)

    जालंधर, जेेएनएन। लगभग आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्पाइसजेट ने आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के लिए यात्रियों की बुकिंग शुरू कर दी है। विंटर शेड्यूल के मुताबिक आदमपुर-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट 20 नवंबर से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदमपुर से सप्ताह के सातों दिन मुंबई के लिए और सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। हालांकि शेड्यूल में आदमपुर-जयपुर सेक्टर की फ्लाइट भी बताई गई थी, लेकिन शुरू होने से पहले ही जयपुर की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है कि जयपुर की फ्लाइट आदमपुर से शुरू ही नहीं हो पा रही है। शेड्यूल के मुताबिक 20 नवंबर को ही मुंबई के लिए भी फ्लाइट रवाना होनी है, लेकिन अभी तक मुंबई की फ्लाइट की आनलाइन बुकिंग शुरू नहीं की गई है।

    अनलाक प्रकिया के दौरान सुचारू नहीं हो पाई फ्लाइट

    स्पाइस जेट ने मार्च में लगे लाकडाउन के बाद एक-दो बार ही जालंधर से दिल्ली फ्लाइट का संचालन किया है। इसके बाद यात्रियों की कम संख्या के कारण इसे बार-बार रद करना पड़ा। एक तरह से लगभग आठ महीने से फ्लाइट का संचालन बंद है। अब सब कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या पर निर्भर करेगा। वैसे भी स्पाइस जेट ने पिछले दिनों आदमपुर एयरपोर्ट पर तैनात अपने मैनेजर का तबादला कर दिया था। इसके बाद फ्लाइट दोबारा शुरू न होने के कयास लगाए जाने लगे थे।

    एक दिन पहले जारी विंटर शेड्यूल में सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट संचालित होने की सूचना दी गई है। जयपुर के लिए फ्लाइट पहले निरस्त कर दी गई है। अब देखना है कि मुंबई के लिए उड़ान शुरू हो पाती है या नहीं। बहरहाल, दोआबा के यात्रियों को फ्लाइट शुरू होने से राहत की सांस मिलना तय है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें