Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: जम्मू और पठानकोट में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत, रेलवे आज चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:15 AM (IST)

    जम्मू में बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई हैं। जम्मू-नई दिल्ली जम्मू-चेन्नई और जम्मू-कोलकाता के लिए विशेष ट्रेनें रवाना होंगी। वहीं मंडी फैंटनगंज में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है जिससे कपूरथला आरसीएफ गुरुद्वारा साहिब के सदस्यों को बिना राशन खरीदे लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन से जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

    Hero Image
    जागरण फोटो- रेलवे आज चलाएगा तीन स्पेशल रेल गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, जालंधर।जम्मू में आई बाढ़ की वजह से बड़ी तादाद में यात्री जम्मू व पठानकोट में फंसे हुए हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से जम्मू में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रविवार को जम्मू से तीन स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें जम्मू न्यू दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस बाया कठूआ पठानकोट (04674) को शाम छह बजे, जम्मू चेन्नई बाया दिल्ली स्पेशल को 04676 को बाद दोपहर चार बजे, जम्मू कोलकाटा बाया मुरादाबाद, लखनऊ, बनारस स्पेशल 03152 को दोपहर दो बजे चलाया जाएगा।

    मंडी फैंटनगंज के गेट में तीन से चार फीट पानी जमा

    पानी जमा हो गया है। इस स्थिति ने मंडी में राशन और अन्य सामान खरीदने आए लोगों के लिए कठिनाई उत्पन्न कर दी। कपूरथला आरसीएफ के गुरुद्वारा साहिब के कमेटी के सदस्य लंगर के लिए राशन खरीदने आए थे, लेकिन मुख्य गेट पर जलभराव के कारण मार्ग बंद हो गया।

    वे पानी के उतरने का इंतजार करते हुए लगभग तीन घंटे तक खड़े रहे, लेकिन पानी नहीं उतरा, जिससे उन्हें बिना राशन के कपूरथला लौटना पड़ा।

    गुरुद्वारा साहिब के हरविंदर सिंह, बलजीत पुरी और समाज सेवक संजीव देव शर्मा ने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है कि मंडी के मुख्य गेट पर हल्की वर्षा में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे दूर-दूर से आने वाले लोगों और व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।