Punjab News: सोनू खत्री गैंग के गुर्गे को पुलिस ने लिया रिमांड पर, पिस्तौल मुहैया करवाने वालों के बारे में करेगी पूछताछ
जालंधर देहात पुलिस ने सोनू खत्री गैंग के सदस्य गुरप्रीत उर्फ गोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस उससे हथियार देने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है, जिसने झारखंड से अवैध हथियार लाए थे। पुलिस को इस मामले में दो और संदिग्धों का पता चला है, जिनकी तलाश जारी है। गोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सोनू खत्री गैंग: गुर्गा रिमांड पर, हथियार स्रोत की जांच जारी। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जालंधर। देहात पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सोनू खत्री गैंग गुर्गा गुरप्रीत उर्फ गोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान पुलिस आरोपित से हथियार मुहैया करवाने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस को जांच में पता चला कि वह झारखंड से अवैध हथियार को लेकर आया था। पुलिस को पूछताछ के दौरान दो युवकों के बारे में पता चला है। पुलिस इस केस में दो लोगों को केस में नामजद किया है और उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है लेकिन उस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की।
बता दें कि थाना गोराया की पुलिस और सोनू खत्री गैंग के गुर्गे के बीच सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था।
गोपी लंबे समय से दो मामलों में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ आर्म एक्ट, नशा तस्करी और लड़ाई-झगड़े के पांच मामले दर्ज थे। पुलिस ने आरोपित के पास से 32 बोर पिस्टल, दो रौंद और एक कार बरामद की थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।