सॉफ्टवेयर डवलपर सनप्रीत घर से ही निपटा रहे असाइनमेंट
जब कर्फ्यू लगा और घर में ही बैठ जाना पड़ा तब शुरुआत में वर्क फ्रॉम होम का कांसेप्ट लागू हो पाने पर कुछ संशय था लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया घर का ड् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : जब कर्फ्यू लगा और घर में ही बैठ जाना पड़ा, तब शुरुआत में वर्क फ्रॉम होम का कांसेप्ट लागू हो पाने पर कुछ संशय था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, घर का ड्राइंग रूम भी ऑफिस ही लगने लगा है। चंडीगढ़ की सिग्निटी सॉल्यूशंस आइटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपर सनप्रीत सिंह वधावन कर्फ्यू के बाद अपने जालंधर स्थित घर में ही हैं और रोजाना 8 से 10 घंटे लैपटॉप पर ही ऑनलाइन काम भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हाल ही में प्रवेश करने की वजह से ऑफिस में बैठकर बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा था, लेकिन कर्फ्यू लागू होने के बाद जो असाइनमेंट मिल रही है, उसी पर ही काम करना पड़ता है। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और अपने बलबूते पर अपने आपको साबित करने का मौका भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि घर पर बैठकर अपने आप को इस बात के लिए तैयार करना कि यह समय ऑफिस का है और बस काम ही करना है, शुरुआत में यह कठिन जरूर लगा था, लेकिन अब तो सब कुछ पटरी पर आ चुका है।
सनप्रीत सिंह वधावन ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। इससे यह पता चला है कि अगर आपने अपने आप को डवलप करना है तो फिर किसी पर निर्भर होने की आदत को छोड़ना पड़ेगा। आत्मविश्वास से अकेले ही आगे बढ़ने की हिम्मत दिखानी होगी। अब तो हर दिन कंपनी से आने वाली असाइनमेंट का इंतजार रहता है और जैसे ही वह रिसीव होती है, काम शुरू कर दिया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।