Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्लौर में पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाने वाला तस्कर गिरफ्तार, दो किलो हेरोइन, पिस्तौल व पांच रौंद बरामद

    By sukrant safariEdited By: Vinay kumar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:11 PM (IST)

    फिल्लौर में पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाने वाले इंटरनेशनल नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हेरोइन पिस्तौल व रौंद बरामद किए हैं। आरोपित पंजाब के अलग-अलग जिलों में नशा सप्लाई करता है।

    Hero Image
    फिल्लौर में पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    संवाद सहयेगी, जालंधर। फिल्लौर पुलिस ने स्पेशल आपरेशन चला कर लाखों की नशे की खेप और हथियार सहित पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाने वाले एक इंटरनेशनल नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और पांच जिंदा रौंद बरामद किए है। आरोपित की पहचान स्वर्ण पार्क लुधियाना निवासी गगनदीप सिंह उर्फ मोर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी स्वर्णदीप सिंह और एसपी डी सबरजीत सिंह बाहिया, डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि 16 अक्तूबर को फिल्लौर पुलिस ने एक एनडीपीएस का मामला दर्ज कर गुरदीप सिंह पुत्र बचित्तर सिंह निवासी पंजडेरा को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान गुरदीप ने बताया था कि वह नशा गगनदीप से लेकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता है।

    पुलिस ने मुकद्दमे में गगनदीप का नाम दर्ज कर जब मोगा सिटी एरिया में रेड की तो उसी दौरान पुलिस पर लवप्रीत सिंह और गगनदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ दौरान पुलिस कर्मचारी मनदीप सिंह घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गगनदीप को काबू कर लिया था, जबकि लवप्रीत भागने में कामयाब हो गया था।

    पुलिस ने गगनदीप सिंह के कब्जे से 2 किलो हेरोइन, 1 पिस्तौल 30 बोर और 5 जिंदा रौंद 30 बोर के बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की खेप बॉर्डर पार ड्रोन के जरिए लेते थे और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे।

    गगनदीप के जेल में बने बॉर्डर पार स्मगलरों से संबंध

    गगनदीप कत्ल केस में जब जेल में गया था, उसी दौरान उसके जेल में कुछ स्मगलरों से संबंध बन गए थे, जो कि बार्डर पार से उसे नशे की खेप की सप्लाई ड्रोन के जरिए देते थे। जिसके बाद वह इस नशे की सप्लाई पंजाब के अलग-अलग जिलों में करता था। जांच में पता चला कि गगनदीप अभी तक 3 बार नशे की खेप ड्रोन के जरिए बार्डर पार से मंगवा चुका है, जिसमें गगन 15 किलो नशे की खेप ड्रोन के जरिए मंगवाई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस गगनदीप के साथी लवप्रीत की तालाश के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी दिखा सकती है।

    इंटरनेट काल के जरिए करता थे बार्डर के उस पार बात 

    पुलिस को जांच के दौरान पता कि आरोपित इंटरनेट कॉल के जरिए करते थे बॉर्डर पार बैठे स्मगलरों से बात करता था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित किस एेप के जरिए बॉडर पार बैठे स्मगलरों पर करता था।

    कत्ल, एनडीपीएस व असला एक्ट सहित कई मामले दर्ज 

    पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों मे कई मामले दर्ज हैं। आरोपित कत्ल मामले से बेल पर जेल से बाहर आया था और कई मामलों में वांछित चल रहा था।