Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख मिशनरी कालेज के चेयरमैन हरजीत सिंह को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 06:30 PM (IST)

    सिख मिशनरी कालेज के नवनियुक्त चेयरमैन भाई हरजीत सिंह को सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    सिख मिशनरी कालेज के चेयरमैन हरजीत सिंह को किया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, जालंधर

    सिख मिशनरी कालेज के नवनियुक्त चेयरमैन भाई हरजीत सिंह का सम्मान समारोह हुआ। सिख सेवक सोसायटी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष परमिदरपाल सिंह खालसा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सोसायटी के चेयरमैन राजिदर सिंह पुरेवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाई हरजीत सिंह द्वारा पिछले करीब पांच दशक से कालेज को समर्पित किए जा रहे कार्यो का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमिदर पाल सिंह खालसा ने कहा कि भाई हरजीत सिंह ने पंथक विचारधारा के प्रचार तथा प्रसार के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए हैं। इसके लिए बाकायदा मासिक धार्मिक मैगजीन सिख फुलवाड़ी का प्रकाशन कर नई पीढ़ी को धर्म व अध्यात्म का ज्ञान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाई हरजीत सिंह ने अपना जीवन गुरुओं की जीवनी व पंथक विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को समर्पित किया है। इसके लिए समूह भाईचारा उनका ऋणी रहेगा। भाई हरजीत सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को धर्म व अध्यात्म के साथ जोड़कर उनका सामाजिक जीवन स्तर ऊंचा किया जा सकता है। उन्हें सोसायटी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ संतोख सिंह दिल्ली पेंट, अरविदर सिंह भाटिया, सुरिदरपाल सिंह गोल्डी, हरभजन सिंह बल, हरदेव सिंह गरचा, हरिदर सिंह चड्ढा, नवतेज सिंह टिमी व साहिब सिंह मौजूद थे।