Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident In Jalandhar: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, छह मजदूर हुए घायल

    By paramjit singh Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 02:15 AM (IST)

    शनिवार को जालंधर के कपूरथला मार्ग पर स्थित गांव गाजीपुर में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से हादसा हो गया और इस हादसे में छह मजूदर घायल हो गए हैं जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि एक्सप्रेस-वे पर पुल बनाने के लिए लोहे की पाइपों के सहारे शटरिंग की गई थी।

    Hero Image
    दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से छह मजदूर हुए घायल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Accident On Delhi-Katra Expressway: कपूरथला मार्ग पर स्थित गांव गाजीपुर में शनिवार शाम को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिर गई। हादसे में छह मजूदर घायल हो गए हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ हादसा

    एक्सप्रेस-वे पर पुल बनाने के लिए लोहे की पाइपों के सहारे शटरिंग की गई थी। शटरिंग के खिसकने के कारण पुल बनाने की सारी सामग्री ऊपर से नीचे गिर गई और मजदूर उसके नीचे दब गए। गांव के लोगों ने बताया कि छह मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    मौके पर गिरे मलबे को मशीन लगाकर हटाया जा रहा है ताकि यह पता चल पाए कि उसके नीचे दबा तो नहीं है। घटना और घायलों की पहचान के बारे में इस क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

    हमारे पास नहीं आई शिकायत : एसएसपी

    एसएसपी ग्रामीण मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस के पास ऐसे किसी हादसे की शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो पुलिस जांच करेगी।