श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी ने दी 11 हजार रुपये की राशि
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर जारी संपर्क अभियान के तहत रविवार को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी किशनपुरा के प्रधान मंगत राम शर्मा ने 11 हजार रुपये का सहयोग दिया।

जागरण संवाददाता, जालंधर : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर जारी संपर्क अभियान के तहत रविवार को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी, किशनपुरा के प्रधान मंगत राम शर्मा ने 11 हजार रुपये का सहयोग दिया। इस दौरान आरएसएस के महानगर सह-संघचालक विजय गुलाटी, रवि बाली, राजीव शर्मा, शाम शर्मा, किशन लाल शर्मा व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए मंदिर निर्माण में सहयोग देने का सुअवसर मिला है।
इससे पूर्व प्रभु श्री राम की महिमा का उच्चारण किया गया। इस दौरान संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने 'कर लो कर लो चारों धाम मिलेंगे कृष्ण मिलेंगे राम' तथा 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान मंगत राम ने सभी सदस्यों को उक्त प्रयास करने पर सभी का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।