शाहकोट में SDM कार्यालय के बाहर मजदूरों ने दिया धरना, बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग
शाहकोट में मजदूर संगठनों ने बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये और घर टूटने पर 15 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की। वक्ताओं ने सरकार पर लापरवाही और भेदभाव का आरोप लगाया। मजदूरों ने चेतावनी दी कि मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा।

संवाद सूत्र, शाहकोट/ मलसियां। ग्रामीण और खेत मजदूर जत्थेबंधिया के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर आज सब डिवीजन शाहकोट में धरना आयोजित किया गया। मजदूरों ने मांग की कि बाढ़ में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए।
जिन मजदूर किसानों के घर ढह गए हैं, उन्हें पुनर्निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की ग्रांट प्रदान की जाए। इसके अलावा, बाले गार्ड वाले छात्रों के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट, मजदूरों की टूटी दिहाड़ियों की भरपाई के लिए 50 हजार रुपये और बाढ़ से हुए जानी-माली नुकसान की 100% भरपाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।