Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी ने वितरण समारोह मनाया, 200 बच्चों को सामान बांटा

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 02:13 PM (IST)

    जालंधर में समाजसेवी संस्था शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी की तरफ सालाना वितरण समारोह मनाया। सोसायटी ने अपने समाजसेवी कार्यों को छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित कर अपना समारोह आयोजित किया। जिसके तहत दूसरे कड़ी में 200 बच्चों को सामान बांटा।

    Hero Image
    जालंधर में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी ने वितरण समारोह मनाया।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में समाजसेवी संस्था शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी की तरफ 12वां सालाना वितरण समारोह मनाया। सोसायटी ने अपने समाजसेवी कार्यों को छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित कर अपना समारोह आयोजित किया। यही नहीं कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सालाना स्वेटर व जूते वितरण समारोह को साधारण ढंग से बनाते हुए कड़ी दर कड़ी स्कूलों में जाकर बच्चों को सामान बांटा जा रहा है। जिसके तहत दूसरे कड़ी में  200 बच्चों को सामान बांटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह समारोह नेशनल चाइल्ड लेबर स्कूल बस्ती पीरदाद में हुआ, जहां बच्चों को स्वेटर, गर्म जूते, बिस्कुट, मास्क आदि जरूरत का सामान वितरित किया गया। इस समारोह में यूथ होस्टल के मैनेजर इंद्रजीत सिंह धामी, एनसीएलपी प्रोग्राम मैनेजर अवतार सिंह और संदीप कुमार विशेष तौर पर हाजिर हुए। सभी ने बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव रखने के लिए निरंतर हाथों को धोते रहने, शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान को केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

    सोसायटी के प्रधान दीपक महेंद्रू ने सभी का स्वागत किया और साल भर के कार्यों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस बार सोसायटी द्वारा वितरण समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को इकट्ठे करने के बजाए उन्हीं के स्कूलों में आयोजन किए जा रहे हैं। क्योंकि बच्चों को इस संक्रमण से बचाए रखना बेहद जरूरी है। बच्चों ने समारोह को खास बनाने के लिए देश भक्ति के गीत, कविताएं गाकर और परफार्मेंस देकर सभी को आकर्षित किया। इस मौके पर मुख्य सरक्षक डा. रविंदर चड्ढा, सचिव दलजीत नागरा, एडवाइजर शुभम शर्मा, सलाहकार ऋषभ, साहिल, राजविंदर कौर, निर्मल, कुलदीप सिंह आदि थे।