Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलविंदर हत्याकांड : केएलएफ के 8 आतंकियों के खिलाफ NIA की अदालत में आरोप तय

    शौर्य चक्र बलविंदर सिंह संधू हत्याकांड मामले से जुड़े खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से संबंधित आठ आतंकियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इनमें से पांच के खिलाफ हत्या साजिश रचने के अलावा अवैध हथियार रखने व तीन के खिलाफ आरोपितों को पनाह देने के आरोप तय हुए हैं।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    शौर्य चक्र विजेता बल¨वदर सिंह संधू की 17 अक्टूबर 2020 को हत्या कर दी गई थी।

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की मोहाली स्थित स्पेशल अदालत में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू हत्याकांड मामले से जुड़े खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से संबंधित आठ आतंकियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इनमें से पांच के खिलाफ हत्या, साजिश रचने के अलावा अवैध हथियार रखने व तीन के खिलाफ आरोपितों को पनाह देने के आरोप तय हुए हैं। मामले की सुनवाई लिए करनेश कुमार की अदालत ने 20 सितंबर का समय तय किया है। आतंकवाद के दौर में आतंकियों से लोहा लेने वाले शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की 17 अक्टूबर 2020 को भिखीविंड स्थित उनके आवास पर बाइक सवार दो शूटरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कुल 27 लोगों को जांच में शामिल किया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी थी। एनआइए ने 26 जनवरी को जांच अपने हाथ में लेते एफआइआर दर्ज करके तमाम आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। मंगलवार को एनआइए की अदालत ने सुनवाई दौरान 13 आरोपितों को डिस्चार्ज कर दिया गया। छह खिलाफ अभी जांच जारी है। इनमें चार आरोपित जमानत पर हैं, जबकि दो अभी जेल में बंद हैं।

    मंगलवार को एनआइए की अदालत ने कुल आठ आतंकियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया गया। इनमें से पांच के खिलाफ हत्या, साजिश रचने के अलावा अवैध हथियार रखने व तीन के खिलाफ आरोपितों को पनाह देने के आरोप पत्र तय हुए हैं। हत्या मामले में सुखमीतपाल ¨सह उर्फ सुक्ख (निवासी भिखारीवाल) सुखराज सिंह उर्फ सुक्ख (निवासी लखनपाल) इंद्रजीत सिंह उर्फ इंद्र (निवासी रैशियाना) सुखदीप सिंह उर्फ भूरा (निवासी खरल, गुरदासपुर) गुरजीत सिंह उर्फ भाऊ (निवासी लखनपाल)

    पनाह देने वाले : अकाशदीप सिंह उर्फ अरोड़ा (सलेम टाबरी, लुधियाना) रविंदर सिंह उर्फ रवि (हुसैनपुरा, लुधियाना) जगरूप सिंह (सुभाष नगर, लुधियाना)

    लखवीर रोडे का था हत्याकांड में हाथ

    एनआइए की जांच में सामने आया था कि कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आइएसवाइएफ) के मुखी लखवीर सिंह रोडे द्वारा दुबई में बैठे गैंगस्टर सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुक्ख भिखारीवाल के माध्यम से करवाई गई थी। सुक्ख भिखारीवाल ने शार्प शूटर गुरजीत सिंह उर्फ भाऊ, सुखदीप सिंह उर्फ भूरा व इंद्रजीत सिंह रैशियाना को संधू की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी।

    पीड़ित परिवार है नाखुश

    शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की पत्नी जगदीश कौर (शौर्य चक्र विजेता) ने दैनिक जागरण को बताया कि एनआइए की अदालत में 13 को बेकसूर करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के बावजूद अभी तक परिवार को सुरक्षा के नाम पर पक्की गार्द मुहैया नहीं करवाई गई। केवल तीन पुलिसकर्मी ही परिवार की सुरक्षा में तैनात है, जो काफी नहीं है। इस बाबत मुख्यमंत्री के अलावा एडीजीपी (सुरक्षा) को भी लिखा गया है।