Train Travel Update: ट्रैक मेंटीनेंस के कारण कई ट्रेनें घंटों लेट, स्टेशन पर यात्री परेशान
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13151) करीब साढ़े 6 घंटा और टाटामुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18101) साढे़ 5 घंटा विलंब से चल रही हैं।
जासं, जालंधर। रेलवे के विभिन्न मंडलों में जारी ट्रैक मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों का देरी से चलने का सिलसिला जारी है। भीषण गर्मी में इसका खामियाजा रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। उन्हें गर्मी में कई घंटों तक स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
देरी से चलने वाली ट्रेनों में जैजों-दोआबा (गाड़ी संख्या 54625) करीब एक घंटा, हिसार-अमृतसर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54601) करीब सवा 3 घंटा, वाराणसी से जम्मूतवी (गाड़ी संख्या 12237) करीब साढ़े तीन घंटा, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13151) करीब साढ़े 6 घंटे, अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 22431) करीब साढ़े 3 घंटा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कामाख्या एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या -15656) करीब सवा एक घंटा, टाटामुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18101) साढे़ 5 घंटा, अमृतसर मेल (गाड़ी संख्या-13005) सवा 4 घंटा, अर्चना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12355) करीब सवा 5 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13049) सवा 3 घंटा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 18103) सवा 5 घंटा, दुर्गियाना एक्सप्रेस और कटिहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15707) लगभग एक एक घंटा देरी से चल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।