Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Travel Update: ट्रैक मेंटीनेंस के कारण कई ट्रेनें घंटों लेट, स्टेशन पर यात्री परेशान

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 01:39 PM (IST)

    कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13151) करीब साढ़े 6 घंटा और टाटामुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18101) साढे़ 5 घंटा विलंब से चल रही हैं।

    Train Travel Update: ट्रैक मेंटीनेंस के कारण कई ट्रेनें घंटों लेट, स्टेशन पर यात्री परेशान

    जासं, जालंधर। रेलवे के विभिन्न मंडलों में जारी ट्रैक मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों का देरी से चलने का सिलसिला जारी है। भीषण गर्मी में इसका खामियाजा रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। उन्हें गर्मी में कई घंटों तक स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देरी से चलने वाली ट्रेनों में जैजों-दोआबा (गाड़ी संख्या 54625) करीब एक घंटा, हिसार-अमृतसर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54601) करीब सवा 3 घंटा, वाराणसी से जम्मूतवी (गाड़ी संख्या 12237) करीब साढ़े तीन घंटा, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13151) करीब साढ़े 6 घंटे, अहमदाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 22431) करीब साढ़े 3 घंटा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कामाख्या एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या -15656) करीब सवा एक घंटा, टाटामुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18101) साढे़ 5 घंटा, अमृतसर मेल (गाड़ी संख्या-13005) सवा 4 घंटा, अर्चना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12355) करीब सवा 5 घंटे, अमृतसर-हावड़ा  एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13049) सवा 3 घंटा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 18103) सवा 5 घंटा, दुर्गियाना एक्सप्रेस और कटिहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15707) लगभग एक एक घंटा देरी से चल रही हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप