पंजाब एससी कमीशन की सदस्य पूनम कांगड़ा ने बरनाला के गांवों में सुनी शिकायतें, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
गांव ठुल्लीवाल में शिकायतकर्ता परमजीत कौर ने पंजाब अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य पूनम कांगड़ा को बताया कि उनके पड़ोस में रहते व्यक्तिय उन्हें घर में घुसकर परेशान और मारपीट करते हैं। पूनम कांगड़ा ने इस केस में हुई देरी के लिए पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई।

संवाद सहयोगी, (तपा) बरनाला। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य पूनम कांगड़ा ने सोमवार को विभिन्न शिकायतों को लेकर गांव कुरड़ व गांव ठुल्लीवाल का दौरा कर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। गांव कुरड़ में शिकायतकर्ता निर्मल सिंह ने बताया कि गांव की पंचायत जाति के कारण उनके पक्षपात कर रही है। उन्होंने कहा कि सरपंच ने उनके घर को छोड़कर उसके साथ लगते दोनों तरफ घरों की नाली व गली बनवा दी लेकिन उनके भेदभाव किया जा रहा है।
जब वह इस संबंधी में सरपंच से बात करते हैं तो उन्हें जलील किया जाता है। उनकी झूठी शिकायतें करके डराया-धमकाया जाता है व नाली व गली बनाने के बदले शर्तें रखी जा रही हैं। पूनम कांगड़ा ने ब्लाक पंचायत अफसर महल कलां को आदेश दिया है कि वह बिना किसी पक्षपात के शिकायतकर्ता के घर के सामने की नाली व गली बनाकर 19 अप्रैल को इसकी मुकम्मल रिपोर्ट पंजाब राज अनुसूचित जाति कमीशन के दफ्तर चंडीगढ़ सचिवालय में रिपोर्ट पेश करें। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गांव कुरड़ में शिकायतकर्ता को सुनने उपरांत अधिकारियों से बातचीत करती एससी कमीशन की सदस्य पूनम कांगड़ा।
इसी तरह गांव ठुल्लीवाल में शिकायतकर्ता परमजीत कौर ने पूनम कांगड़ा को बताया कि उनके पड़ोस में रहते व्यक्तिय उन्हें घर में घुसकर परेशान और मारपीट करते हैं। पूनम कांगड़ा ने इस केस में हुई देरी के लिए पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने डीएसपी महलकलां जतिंदरपाल सिंह को मामले की अच्छी तरह जांच करने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करके 19 अप्रैल को कमीशन के दफ्तर चंडीगढ़ में इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा।
उन्होंने कहा कि एससी वर्ग की समस्याओं की तरफ अधिकारी विशेष ध्यान दें। इस मौके एसपी डी अनिल कुमार, एसएचओ ठुल्लीवाल यादविंदर सिंह, पंचायत अफसर गुरमेल सिंह, तहसील भलाई अफसर मोनू गर्ग, जेई इंद्रजीत सिंह, ओएसडी करन कुमार आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।