श्री नागेश्वर शिव मंदिर में शिव की महिमा का गुणगान
न्यू गांधी नगर में श्री नागेश्वर शिव मंदिर में सावन उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जालंधर (संस) : न्यू गांधी नगर में श्री नागेश्वर शिव मंदिर में सावन उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके चलते मंदिर में जहां दो पहर की पूजा के लिए श्रद्धालु आते हैं, वहीं संकीर्तन मंडली की सदस्याएं भगवान शिव की महिमा का गुणगान करती हैं। भक्तों के लिए शिव अराधना को लेकर मंदिर में खास इंतजाम किया जाता है। इसी तरह हर सोमवार को शिवलाय में रूद्राभिषेक किया जाता है।
गौरतलब है कि करीब 45 वर्ष पूर्व मंदिर में नाग का जोड़ा निकला था। जो यहां पर काफी समय तक रहे। जिनके भक्तों ने दूर-दूर से यहां पर आकर दर्शन किए। इसके बाद जब वह यहां से चले गए तो यहां पर शिव मंदिर का निर्माण कर दिया गया। यही कारण है कि मंदिर का नाम श्री नागेश्वर शिव मंदिर रखा गया है। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड से दोमोरिया पुल तक आसानी से साधन मिल जाता है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए किशनपुरा रोड की तरफ जाते हुए भट्ठा रोड पर यह मंदिर स्थित है।
मंदिर के संचालक दविदंर कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंदिर में पिछले लंबे समय से सेवाएं दी जा रही हैं। मंदिर का निर्माण जनता के सहयोग से हुआ था। जिसके बाद से मंदिर में होने वाले हर आयोजन को लेकर जनता का सहयोग लिया जाता है। वहीं मंदिर में हर त्योहार व पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है।
पंडित रविकांत शर्मा का कहना है कि शिव मंदिर में प्रतिष्ठापित किए गए शिव¨लग का हर सोमवार को खास रूप से श्रृंगार किया जाता है। वहीं, शिवालय की वस्तुकला भी खास है। सावन माह में सोमवार के दिन बिल्व-पत्री, भांग, धतूरा तथा अन्य पूजा सामग्री भी उलपब्ध करवाई जाती है। सावन माह में हर सोमवार को रखे जाते व्रत के दौरान शिव पूजा का मंदिर में खास इंतजाम किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।