Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: नववर्ष से विभोर साहिब के घाट पर होगी सतलुज आरती, वाराणसी के जैसा दिखेगा नजारा

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 07:32 AM (IST)

    पंजाब में नंगल डैम के निकट गांव विभोर साहिब के घाट पर नववर्ष से वाराणसी की गंगा आरती की तरह सतलुज आरती होगी। भगवान शंकर की तपस्थली मानसरोवर से आने वाली सतलुज नदी की आरती के लिए कार्यक्रम तैयार हो चुका है। शिवपुरी विकास समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने यह अनूठी पहल की है। समिति ने सतलुज आरती एक जनवरी 2024 से शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।

    Hero Image
    नववर्ष से विभोर साहिब के घाट पर होगी सतलुज आरती

    जागरण संवाददाता, नंगल। पंजाब में नंगल डैम के निकट गांव विभोर साहिब के घाट पर नववर्ष से वाराणसी की गंगा आरती की तरह सतलुज आरती होगी। भगवान शंकर की तपस्थली मानसरोवर से आने वाली सतलुज नदी की आरती के लिए कार्यक्रम तैयार हो चुका है। शिवपुरी विकास समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने यह अनूठी पहल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति ने सतलुज आरती एक जनवरी 2024 से शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। प्रतिदिन शाम छह बजे पावन घाट पर सतलुज आरती अगाध श्रद्धा व मंत्रोच्चार के बीच होगी। घाट के सुंदरीकरण के लिए लगभग 25 गांवों के युवा, बुजुर्ग व अन्य लोग सफाई अभियान शुरू कर चुके हैं।' क्लीन घाट, ग्रीन घाट, यह मेरा घाट ' के संदेश तले सफाई का कार्यक्रम भी चलता रहेगा।