बच्चों ने डांस, स्किट, गीत, गिद्दा पेश कर दिया प्रतिभा का परिचय
साक्षी फीटअप इंस्टीट्यूट आफ डांस ने क्रैकर्स सीजन छह का आयोजन रविवार को केएल सहगल मेमोरियल हाल में किया। इसमें बच्चों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया।
जागरण संवाददाता, जालंधर : साक्षी फीटअप इंस्टीट्यूट आफ डांस ने क्रैकर्स सीजन छह का आयोजन रविवार को केएल सहगल मेमोरियल हाल में किया। इसमें बच्चों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्यातिथि के रूप में विधायक रमन अरोड़ा, पंजाबी गायक मंगी माहल व रणजीत सिंह रामगढि़या ने शिरकत की। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के थिएटर के विद्यार्थियों ने देश को आजाद करवाने में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की जीवनी पर प्ले खेला गया। इस प्ले के माध्यम से बताया कि किस तरह बलिदानी भगत सिंह ने युवा अवस्था में देश को आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। इंस्टीट्यूट के बच्चों ने डांस, स्किट, भांगड़ा, गिद्दा की प्रस्तुति दी। पंजाबी गायक मनंगी माहल ने गीतों की प्रस्तुति दी। इंस्टीट्यूट की एमडी साक्षी व डायरेक्टर जय प्रेमी ने अवार्ड प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी। डा. मिक्की वर्मा, जसलीन कौर, आप नेता दीपक बाली, डायरेक्टर अक्षय प्रेमी, मनप्रीत शेरगिल, संदीप, जतिदर सूरी, अभय प्रेमी, राजेश प्रेमी, आजाद, पार्ष शैली खन्ना, नितिन खुराना, विवेक वर्मा, सोनिया विरदी, विवेक अग्रवाल, निधि भाटिया, मनप्रीत, प्रींसी सेठ उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।