Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के दयानंद स्कूल में करवाई गई सहोदया इंटर स्कूल ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 12:04 PM (IST)

    प्रिंसिपल विनोद कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यावश्यक है एवं इसमें विद्यार्थियों को खूब बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

    Hero Image
    दयानंद माडल स्कूल में ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। दयानंद माडल स्कूल, माडल टाउन में सहोदया इंटर स्कूल ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' एवं ' पोस्ट कोविड -19 इम्पेक्ट विषय पर पोस्टर बनाए। हर प्रतिभागी के लिए दो मिनट का समय निर्धारित किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्णायक की भूमिका डा. निश्चय बहल एवं डा. शैलेंद्र ने निभाई। ला ब्लासम स्कूल की जिया ने पहला, गुरु नानक फाउंडेशन स्कूल की प्रिशिता ने दूसरा, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल से आदित्या मित्तल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार वंशिका दिलवारी, कशिश शर्मा, अमनजोत कौर ने जीता।

    प्रिंसिपल विनोद कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यावश्यक है एवं इसमें विद्यार्थियों को खूब बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में कई इलाकों में जल संकट का खतरा मंडराया, ठेकेदार ने 349 टयूबवेलों का ठेका लेने से किया इंकार

    यह भी पढ़ेंः- सोढल मेले में तलाब कारसेवा कमेटी तैनात करेगी वालंटियर्स

    जासं, जालंधर: श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला अनंत चौदस के दिन 9 सितंबर को मनाया जाएगा। इसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। संस्था की बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ। अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, चेयरमैन चमन लाल शर्मा तथा महासचिव रवि मरवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मेले की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।

    उन्होंने फैसला लिया कि कमेटी मेले में वालंटियर्स तैनात करेगी। इस दौरान जसपाल ठाकुर ने कहा कि दो साल बाद श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। इससे पूर्व कोरोना महामारी के चलते मेला सीमित दायरे में मनाया गया था। बता दें कि, मेले में देशभर से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए आते हैं।