Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Budget: 175 करोड़ से बर्ल्टन पार्क में बनेगा मॉडर्न स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 10:06 AM (IST)

    बजट में जालंधर को कुछ खास नहीं मिला लेकिन 8 साल से जालंधर के खिलाडिय़ों व खेल उद्योग की चली आ रही मांग को सरकार ने तरजीह दी है।

    Punjab Budget: 175 करोड़ से बर्ल्टन पार्क में बनेगा मॉडर्न स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम

    जागरण संवाददाता, जालंधर। बर्ल्टन पार्क की नुहार 8 साल बाद बदलेगी। पंजाब सरकार ने सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में बर्ल्टन पार्क में 175 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडर्न स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को मंजूरी दे दी है। बजट में जालंधर को कुछ खास नहीं मिला लेकिन 8 साल से जालंधर के खिलाडिय़ों व खेल उद्योग की चली आ रही मांग को सरकार ने तरजीह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाका तैयार पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्पोर्ट्स हब का खाका तैयार किया जा चुका है और शीघ्र ही पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर इसके टेंडर भी लगाए जा रहे हैं। जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पूर्व सीईओ आईएएस अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि स्पोर्ट्स हब तैयार करने के लिए प्राथमिक चरण में 564 करोड़ का बजट तैयार किया गया था, लेकिन बाद में उसकी लागत 300 से 350 करोड़ के मध्य में नजर आई।

    दो चरणों में होगा निर्माण

    विशेष सारंगल ने बताया कि इसके लिए दो बार ईओआइ (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) बुलाई गई और स्पोर्ट्स हब निर्माण में रुचि रखने वाले निवेशकों ने इसे दो चरणों में पूरा करना मुनासिब बताया। विशेष सारंगल ने बताया कि अब स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट को 2 फेस में बांट दिया गया है। पहले फेस में लगभग 175 करोड़़ की लागत से मल्टी स्पोर्ट्स हब का निर्माण किया जाएगा।

    इनडोर और आउटडोर खेलें हो सकेंगी

    पहले फेज में बनने वाले मल्टी स्पोर्ट्स हब में तमाम तरह की इनडोर एवं आउटडोर खेल गतिविधियां हो सकेंगी। इसमें फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी आदि ढांचे का निर्माण भी होगा। इंटरनेशनल लेवल का मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम होगा, स्वीमिंग पूल के अलावा लॉन टेनिस एथलेटिक्स आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। तमाम आधुनिक सुविधाओं वाला जिम भी होगा और स्पोर्ट्स इंजरी से निपटने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर स्पोर्ट्स क्लब सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी खिलाडिय़ों को भी करेगी ट्रेंड

    उन्होंने बताया कि पंजाब के खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए कुछ शर्तें ऐसी रखी गई है, जिससे पंजाब के युवा खिलाडिय़ों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि स्पोट््र्स हब का निर्माण करने वाली संबंधित कंपनी को पंजाब के भावी युवा खिलाडिय़ों को ट्रेंड करना होगा। उन्हें बच्चों को बताना होगा कि वे किस खेल विशेष में उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह पहचान के बाद उन्हें उसी खेल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

    पहले साढ़े आठ एकड़ में होगा निर्माण

    पहले चरण में साढे आठ एकड़ में निर्माण होगा, जिसमें स्पोर्ट्स गुड्स मेन्युफैक्चरर्स के लिए भी जगह उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वह वहां पर अपने वेयरहाउस बना सकें, डिसप्ले लगा सकें, सेमिनार करवा सकें और इन्वेस्टर्स मीट आदि का भी आयोजन किया जा सके। 

    दूसरे फेस में ही बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

    विशेष सारंगल ने बताया कि स्पोर्ट्स हब फेस टू के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है। क्रिकेट स्टेडियम दूसरे फेस में ही फाइनल होगा। उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डर्स के साथ यह तय किया जाएगा कि क्रिकेट स्टेडियम को रणजी ट्रॉफी स्तर या इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाए।

    मोहाली स्टेडियम के बाद अब जालंधर को भी मिल सकेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

    मोहाली का क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद पंजाब में होने वाले ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सुविधाओं के चलते मोहाली की झोली में चले जाते थे। बीते 25 साल से जालंधर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक भी क्रिकेट मैच नहीं हो सका है। उससे पहले भारत-पाकिस्तान का आखिरी मैच यहां पर खेला गया था। उसके बाद से बर्ल्टन पार्क में स्थानीय मैच ही होते रहे हैं। अब सरकार के इस फैसले के बाद स्टेडियम व कांप्लेक्स तैयार होने के बाद यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच होने की उम्मीद बढ़ गई है।

    • बजट की खास बातें

    • अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मेयर राकेश राठौर ने तुड़वाया था स्टेडियम
    • उसके बाद से दो मेयर बदल गए लेकिन स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका था।
    • 225 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया था पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने, सिरे नहीं चढ़ सका था।
    • स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फाइव स्टार होटल व गेस्ट हाउस से लेकर खेल की अन्य गतिविधियों की सुविधा होगी।
    • स्वीमिंग पूल का भी होगा निर्माण।