इंतजार खत्म : पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 15 जून से चलेंगी रोडवेज और पीआरटीसी की 19 वाल्वो, जानिए कितना है किराया
पंजाब के विभिन्न जिलों से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को पंजाब सरकार जल्द राहत देने जा रही है। 15 जून से पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी हर रोज एयरपोर्ट के लिए 19 वोल्वो बसों का संचालन करेगी। यह बसें आठ घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के विभिन्न शहरों से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को पंजाब सरकार जल्द ही रोडवेज और पीआरटीसी की बसों से सीधे सफर की राहत देने जा रही है। 15 जून से पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) हर रोज एयरपोर्ट के लिए 19 वोल्वो बसों का संचालन करेगी। इसके तहत जालंधर से रोजाना छह, चंडीगढ़ से चार, अमृतसर से तीन, पटियाला से रोजाना दो और पठानकोट, लुधियाना, होशियारपुर व कपूरथला से एक-एक वोल्वो बसें एयरपोर्ट जाएंगी। जालंधर से एयरपोर्ट तक प्रति यात्री 1170 रुपये किराया वसूला जाएगा और यह बसें आठ घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहीं, निजी आपरेटरों की तरफ से एयरपोर्ट तक प्रति यात्री 2500 रुपये किराया वसूला जाता है और बसें 10 से 12 घंटे में एयरपोर्ट पहुंच पाती हैं।
मान और केजरीवाल करेंगे एयरपोर्ट वोल्वो रवाना
पंजाब रोडवेज जालंधर एक के जनरल मैनेजर मङ्क्षनदर पाल ङ्क्षसह ने बताया कि 15 जून को दोपहर 1:15 बजे पहली दिल्ली एयरपोर्ट वोल्वो को जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत ङ्क्षसह इंटरस्टेट बस टर्मिनल से एयरपोर्ट रवाना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ङ्क्षसह मान के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे।
कहां से किस समय चलेगी बस
- अमृतसर : पहली बस सुबह नौ बजे, दूसरी बस 12 बजे, तीसरी बस 1.40 बजे रवाना होगी। सुबह नौ बजे रवाना होने वाली बस शाम 7.20 पर, दोपहर 12 बजे वाली रात 9.50 पर और दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- पठानकोट : दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचाएगी।
- जालंधर : सुबह 11 बजे रवाना होने वाली बस शाम 7.30 बजे, दोपहर 1.15 बजे रवाना होने वाली बस रात नौ बजे, दोपहर 3.30 बजे रवाना होने वाली बस रात 11.30 बजे, पीआरटीसी की शाम सात बजे रवाना होने वाली बस अलसुबह तीन बजे एवं रात 8.30 बजे रवाना होने वाली बस सुबह 6.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- लुधियाना : सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली बस शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह नौ बजे रवाना होने वाली बस शाम पांच बजे पहुंचेंगी।
- चंडीगढ़ : दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात नौ बजे, शाम 5.50 बजे रवाना होने वाली बस रात 12.20 बजे, सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली बस दोपहर 2.15 बजे और शाम 4.35 बजे रवाना होने वाली बस रात पौने 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- होशियारपुर : सुबह 6.40 बजे रवाना होने वाली वोल्वो शाम 4.30 बजे, कपूरथला से सुबह 10.45 पर रवाना होने वाली बस रात 10 बजे पहुंचेंगी।
- पटियाला : दोपहर 12.40 बजे रवाना होने वाली बस शाम 6.40 पर और शाम चार बजे रवाना होने वाली बस रात 10 बजे दिल्ली एयरोपोर्ट पहुंचेगी।
दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब आने वाली बसें
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से अलसुबह चार बजे, अलसुबह 4.30, सुबह पांच बजे, सुबह छह बजे, सुबह 7.20 बजे, सुबह आठ बजे, दोपहर 1.15 बजे, बाद दोपहर पौने तीन बजे, रात 8.50 बजे, रात 10 बजे, रात 10.40 बजे, रात 11.10 बजे, रात 11.40 बजे, रात एक बजे, रात सवा एक बजे, अलसुबह दो बजे, अलसुबह 2.40 बजे वाल्वो उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।